Ladakh Face Off: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General MM Naravane) से एक बार फिर मुलाकात की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की यह एक दिन में लगातार दूसरी बैठक थी. बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात चीन (China) की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना (Indian Army) के 20 जवानों की जान चली गई. लद्दाख इलाके में 1962 के बाद पहला ऐसा मौका है जब इस इलाके में सैनिकों की जान गई है. सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना को भी काफी नुकसान हुआ है.
Delhi: External Affairs Minister S Jaishankar, Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat and Army Chief General MM Naravane leave from the residence of Defence Minister Rajnath Singh. This is the second successive review meeting in a day. pic.twitter.com/SwO8QLTy0H
— ANI (@ANI) June 16, 2020
बताया जा रहा है कि दोनों सेनाओं की ओर से रात में पीछे हटने की प्रक्रिया जारी थी लेकिन अब अचानक चीनी सैनिकों की ओर से हरकत की गई, जिसमें भारतीय जवानों की जान चली गई. वहीं चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत अगर एकतरफा कदम उठाएगा तो इस तरह की दिक्कतें सामने आएंगी.
Delhi: Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat arrives at the residence of Defence Minister Rajnath Singh. pic.twitter.com/1BSJBr7Co4
— ANI (@ANI) June 16, 2020
चीन का आरोप है कि भारतीय सैनिक उसकी सेना में घुस आए थे. चीन की ओर से की गई इस हरकत के बाद अब विश्वास बहाली बड़ा मुद्दा हो गया है. वहीं दोनों सेनाओं की ओर से इस सीमा पर तोपें और अन्य साजो-सामान भी इकट्ठा कर रही है और सैनिकों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. वहीं मिल रही है जानकारी के बाद इस घटना के बाद दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं