
आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है जशपुर जिला, जहां बसा है कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 194396 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार यू.डी. मिंज को 69896 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार भरत साय को 65603 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 4293 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कुनकुरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रोहित कुमार साय ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 76593 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अब्राहम तिर्की को 47727 वोट मिल पाए थे, और वह 28866 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार भरत साय को कुल 57113 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमदान मिंज दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 47521 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 9592 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं