विज्ञापन

कुंभ की कुंजी : महाकुंभ के चलते कई ट्रेनों के रूट में किया गया विस्तार, देखिए पूरी लिस्ट

लिस्ट के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय से सूबेदारगंज तक चलने वाली मेमू का अंतिम पड़ाव फतेहपुर किया गया गया है. वहीं कानपुर सेंट्रल से सूबेदार गंज तक चलने वाली मेमू ट्रेन ट्रेन का अंतिम पड़ा चुनार रेलवे स्टेशन होगा.

कुंभ की कुंजी : महाकुंभ के चलते कई ट्रेनों के रूट में किया गया विस्तार, देखिए पूरी लिस्ट
नई दिल्ली:

महाकुंभ को लेकर उत्तर मध्य रेलवे ने कई अहम फैसले लिए हैं. रेलवे ने कई ट्रेनों के गंतव्य स्टेशन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर वीरांगना लक्ष्मीबाई जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का अंतिम पड़ाव प्रयागराज जंक्शन की जगह फतेहपुर रहेगा.  वहीं इटारसी से प्रयागराज आने वाली ट्रेन छिवकी एक्सप्रेस का अंतिम पड़ाव चुनार रहेगा. उत्तर-मध्य रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर यात्रियों की इसकी सूचना दी.

अधिक जानकारी के लिए पूरी लिस्ट को देखें.

देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

1. गाड़ी सं 11801/11802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी - प्रयागराज एक्सप्रेस

2. गाड़ी सं. 11273/11274 इटारसी -प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस

3. गाड़ी सं. 63237/63238 (पुराना नं. 03333/03334) पं. दीनदयाल उपाध्याय-सूबेदारगंज मेमू

4. गाड़ी सं. 64595/64596 (पुराना नं. 04193/04194) पं. दीनदयाल  उपाध्याय-सूबेदारगंज मेमू 

5. गाड़ी सं 64591/64592 (पुराना नं. 04181/04182) कानपुर सेंट्रल -सूबेदारगंज मेमू 

6. गाड़ी सं 64593/64594 (पुराना नं. 04129/04130) कानपुर सेंट्रल -फ़तेहपुर मेमू 

लिस्ट के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय से सूबेदारगंज तक चलने वाली मेमू का अंतिम पड़ाव फतेहपुर किया गया गया है. वहीं कानपुर सेंट्रल से सूबेदार गंज तक चलने वाली मेमू ट्रेन ट्रेन का अंतिम पड़ा चुनार रेलवे स्टेशन होगा. कानपुर सेंट्रल से फतेहपुर तक आने वाली मेमू का अंतिम पड़ाव प्रयागराज तक होगा.

रेलवे ने महाकुंभ के दौरान 12 से 16 जनवरी, 28 जनवरी से पांच फरवरी, 11 से 14 फरवरी और 25 से 28 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन और छिवकी से चलने वाली ट्रेनों को विस्तार देने का निर्णय लिया है. इस अवधि में ट्रेन संख्या 11801/11802 वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस फतेहपुर तक संचालित होगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com