विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

पूर्व BJP सांसद के 'हिमा दास' वाले ट्वीट पर बोले कुमार विश्वास- दल तो बहुत बदले भाई, कभी दिमाग की ये घृणित सेटिंग भी बदलो..

लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने वाले पूर्व सांसद उदित राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महिला एथलेटिक्स हिमा दास को लेकर एक ट्वीट किया है.

पूर्व BJP सांसद के 'हिमा दास' वाले ट्वीट पर बोले कुमार विश्वास- दल तो बहुत बदले भाई, कभी दिमाग की ये घृणित सेटिंग भी बदलो..
कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने वाले पूर्व सांसद उदित राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महिला एथलेटिक्स हिमा दास को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने 20 दिन के भीतर 5 गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम गर्व से ऊंचा करने वाली एथीलीट हिमा दास को लेकर व्यक्तिगत राय रखी. उदित राज ने ट्वीट लिखा, ''हिमा दास के सरनेम मे दास की जगह मिश्रा, तिवारी, शर्मा ये सब लगा होता तो सरकारें करोड़ों रुपए दे देती और मीडिया पूरे दिन देश के सभी चैनलों में चलाते.''

सावन के पहले सोमवार को तेज प्रताप यादव ने अपनाया ये रूप, कुछ ऐसे की भगवान शंकर की पूजा- देखें Video

उदित राज के ट्वीट पर कुमार विश्वास ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. कुमार विश्वास ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एक सवाल भी पूछा, ''और कमाल ये है कि यह जहालत भरा विचार एक तथाकथित पूर्व सांसद, नौकरशाह का है! दल तो बहुत बदले भाई कभी दिमाग की ये धृणित सैटिंग भी बदलो! राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चारों ओर हावी धार्मिक-जातीय घृणा से इनके सहारे लड़ेंगे आप दोनों?''

मध्य प्रदेश में होगी असिस्टेंट प्रोफेसर के हजारों पदों पर भर्तियां, जीतू पटवारी ने की घोषणा

फिलहाल, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ने इस पर कोई जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उदित राज की ये टिप्पणी कांग्रेस पर भारी पड़ सकती है. कुमार विश्वास ने मंगलवार को एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाया है. डोनाल्ड ट्रंप  (Donald Trump) ने दावा किया था कि पीएम मोदी (PM Modi) ने उनसे कश्मीर मसले पर मदद मांगी थी. इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा, ''झंडे पर चांद लगाने और चांद पर झंडा लगाने वाले मुल्कों की ताक़त का अंतर किसी झंडू को समझ में न आए तो समझ में आता है लेकिन इतने बडे देश के राष्ट्रपति होकर भी समझ का ये झंडूपन? ये अच्छी बात नई है चचा.''

Video: बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com