ट्विटर पर लगातार एक्टिव रहने वाले कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस के निजीकरण (Privatization of Airports and Airlines) वाले मुद्दे पर ट्वीट किया है. इस बार उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस बयान को निशाना बनाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार को एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स का संचालन नहीं करना चाहिए. कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में तंज कसते हुए कहा कि सरकार को सरकार भी नहीं चलानी चाहिए.
उन्होंने NDTV की खबर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'हां, सही कहा! जब हमारा देश खुद भगवान चला रहे हैं, तो फिर हमें नेशनल एयरपोर्ट्स, नेशनल रेलवे, नेशनल पोर्ट्स, यूनिवर्सिटीज़, नेशनल हाईवेज़, हॉस्पिटल्स, इलेक्ट्रिसिटी कंपनी वगैरह भी क्यों चलाना चाहिए? यहां तक कि सरकार को सरकार भी नहीं चलानी चाहिए. भारत माता की जय!'
Yes,Right! When almighty God HIMSELF is running our country, then why should we run National Airports,National Railway,National Ports,Universities,National Highways,Hospitals,Electricity Companies & all?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 31, 2020
Even Government should not run our Government????????
Bharat Mata Ki Jay????????https://t.co/3I5lwNaVNf
बता दें कि रविवार को एक डिजिटल बैठक में हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि सरकार को एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस ऑपरेट नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा था, ‘मैं आपको दिल से कह सकता हूं कि सरकार को हवाई अड्डों का संचालन नहीं करना चाहिए और सरकार को एयरलाइन का भी संचालन नहीं करना चाहिए.'
वहीं उन्होंने सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया के निजीकरण का भी जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि एयर इंडिया के लिए कोई उचित टेंडर मिले तो इसका निजीकरण हो जाना चाहिए. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस साल के अंत तक यह सरकारी एयरलाइन भी प्राइवेट हो जाएगी.
बता दें कि देशभर में एयरपोर्ट्स के निजीकरण को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई है. दरअसल, केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को केरल के तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट का लीज़ अडाणी समूह को 50 सालों के लिए दे दिया है, जिसका केरल की सरकार ने विरोध किया है.
Video: हम लोग : बढ़ते मामलों के बावजूद अनलॉक 4.0
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं