नई दिल्ली:
किरीट सोमैया समिति ने आप सांसद भगवंत मान को संसद की सुरक्षा की वीडियोग्राफ़ी से मामले में दोषी पाया है. इस मामले में सर्वसम्मति से सरकार ने फैसला किया. अब इस मामले में मान को सांकेतिक सजा देने की सिफारिश होगी.
बुधवार को यह समिति स्पीकर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. समिति के सदस्यों में से कुछ ने कहा कि मान को पहले ही डेढ़ सत्र में बाहर रखा जा चुका है. ऐसे में सांकेतिक सजा देने का सुझाव दिया गया.
इस सिलसिले में भगवंत मान ने प्रधानमंत्री को समिति के सामने बुलाने की अपनी मांग वापस ले ली (मान ने कहा था कि पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान से जांच दल बुलाने के लिए पीएम के खिलाफ भी कार्रवाई हो). समिति के सामने अपने आचरण के लिए माफी मांगी.
उल्लेखनीय है कि संसद भवन का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान के खिलाफ संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले में जांच समिति का गठन किया गया था.
बुधवार को यह समिति स्पीकर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. समिति के सदस्यों में से कुछ ने कहा कि मान को पहले ही डेढ़ सत्र में बाहर रखा जा चुका है. ऐसे में सांकेतिक सजा देने का सुझाव दिया गया.
इस सिलसिले में भगवंत मान ने प्रधानमंत्री को समिति के सामने बुलाने की अपनी मांग वापस ले ली (मान ने कहा था कि पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान से जांच दल बुलाने के लिए पीएम के खिलाफ भी कार्रवाई हो). समिति के सामने अपने आचरण के लिए माफी मांगी.
उल्लेखनीय है कि संसद भवन का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान के खिलाफ संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले में जांच समिति का गठन किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भगवंत मान, किरीट सोमैया समिति, संसद का वीडियो बनाने का मामला, आप नेता भगवंत मान, Bhagwant Mann, Aap Leader Bhagwant Mann, Kirit Somayya Panel, Parliament Video Issue