कीर्ति आजाद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से निलंबित किए जाने के विरोध में उनके 100 से अधिक समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कीर्ति आजाद पर भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर बुधवार को पार्टी से निलंबित कर दिया।
कीर्ति का भाजपा से निलंबन उनके द्वारा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार का आरोप उजागर किए जाने के बाद हुआ है। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के डीडीसीए का अध्यक्ष रहने के दौरान हुआ था। कीर्ति आजाद का पोस्टर लिए अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर उनके समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए 'कीर्ति तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगाए।
कीर्ति का भाजपा से निलंबन उनके द्वारा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार का आरोप उजागर किए जाने के बाद हुआ है। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के डीडीसीए का अध्यक्ष रहने के दौरान हुआ था। कीर्ति आजाद का पोस्टर लिए अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर उनके समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए 'कीर्ति तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं