मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पेट्रोल और डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया. ये घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव के पास हुई. जानकारी के अनुसार टैंकर असंतुलित हो गया था. जिसके कारण पलट गया. टैंकर पलटने की सूचना मिलने पर आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. आदवासी बहुल्य गांव होने की वजह से यहां पर काफी लोग जमा हो गए. वहीं इस दौरान टैंकर में अचानक से आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपटे में ये लोग आ गए.
खरगौन में पेट्रोल-डीज़ल से भरे टैंकर में ब्लास्ट, एक की मौत, 8 बच्चों समेत 22 ज़ख्मी#Khargone pic.twitter.com/SrnzoWcnvl
— NDTV India (@ndtvindia) October 26, 2022
ये भी पढ़ें- MP: छेड़खानी के आरोप के बाद दलित शख्स को मारी गोली, माता-पिता की भी हत्या
ब्लास्ट के कारण एक की मौत हो गई, जबकि 22 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. घायलों में 8 बच्चे और 13 महिला पुरुष शामिल है.
Video : MP : टोल कर्मचारी पर कार सवार यात्रियों ने चाकुओं से किया हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं