विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2022

राज्‍यपाल के अंतिम आदेश तक पद पर बने रह सकते हैं 9 विश्‍वविद्यालयों के कुलपति : केरल HC

केरल HC ने कहा कि राज्‍यपाल के अंतिम आदेश तक 9 विश्‍वविद्यालयों के कुलपति पद पर बने रह सकते हैं. केरल के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने इस्तीफा देने के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आदेश को चुनौती देते हुए केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद HC ने यह फैसला दिया है.

राज्‍यपाल के अंतिम आदेश तक पद पर बने रह सकते हैं 9 विश्‍वविद्यालयों के कुलपति : केरल HC

नौ विश्‍वविद्यालयों के कुलपति की नियुक्ति को लेकर केरल में पी विजयन सरकार और राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान में ठन गई है. इस मसले पर आज शाम केरल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. आरिफ मोहम्‍मद खान के 'विवादित' आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दीपावली की शाम को विशेष सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि राज्‍यपाल के कारण बताओ नोटिस के तहत VC अंतिम आदेश तक पद पर बने रह सकते हैं.

दीपावली की शाम को एक विशेष बैठक में, केरल उच्च न्यायालय ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के विवादास्पद आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. अदालत ने कहा कि राज्यपाल के कारण बताओ नोटिस के तहत कुलपति अंतिम आदेश जारी होने तक अपने पद पर बने रह सकते हैं.

राज्यपाल ने शुरू में केरल सरकार द्वारा स्वतंत्र रूप से नियुक्त कुलपतियों को आज सुबह 11.30 बजे तक पद छोड़ने के लिए कहा था. लेकिन जब उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, तो उन्होंने उन्हें नोटिस जारी किया.

बता दें कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को उन नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को नोटिस जारी किया, जिन्होंने उनके निर्देश के अनुसार आज पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट से पहले अपना त्याग पत्र भेजने से इनकार कर दिया था.

आरिफ मोहम्मद खान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. अब औपचारिक नोटिस जारी किए गए हैं.”

उन्होंने कहा कि नोटिस यूजीसी विनियमन के प्रावधानों के विपरीत गठित ‘सर्च कमेटी' की सिफारिश पर कुलपति के रूप में किसी भी नियुक्ति को “अमान्य” घोषित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- 
भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटिश PM बनना लगभग तय, बोरिस जॉनसन के पीछे हटने पर दावेदारी हुई और मजबूत
IND vs PAK, T20 World Cup 2022: कोहली ने पाकिस्तान पर 'विराट जीत' से दिया करोड़ों भारतीयों को दीवाली का तोहफा

दीपावली के पावन पर्व पर अंधकार से कैसे लड़ें, बता रहे हैं जाने-माने कवि अशोक चक्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: