विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2023

केरल में भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में आठ की मौत, 7800 से ज्यादा लोग हुए बेघर

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा कि कन्नूर और कोझिकोड में दो-दो मौतें हुईं, जबकि अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. 

केरल में भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में आठ की मौत, 7800 से ज्यादा लोग हुए बेघर
राज्य भर में खोले गए 203 राहत शिविरों में 7,844 लोगों को रखा गया है.
तिरुवनंतपुरम :

केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण हुई भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ लोगों की जान चली गई है जबकि 7800 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. बारिश की तीव्रता शुक्रवार को कम हो गई, लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया, जबकि केरल के छह अन्य जिलों में आज के लिए ‘येलो' अलर्ट था. मगर ‘रेड अलर्ट' जारी नहीं किया गया है, जिससे संकेत मिलता है बारिश में कमी हो सकती है.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा कि कन्नूर और कोझिकोड में दो-दो मौतें हुईं, जबकि अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. 

इसमें कहा गया है कि राज्य भर में खोले गए 203 राहत शिविरों में 7,844 लोगों को रखा गया है. उसने यह भी बताया है कि भारी बारिश की वजह से राज्य भर में 51 मकान पूरी तरह से और 1,023 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. 

इससे पहले दिन में, मुन्नार में कोच्चि-धनुषकोडी राष्ट्रीय राजमार्ग के गैप रोड खंड पर मामूली भूस्खलन से यातायात अवरुद्ध हो गया. इडुक्की जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रास्ते से जल्दी ही मलबा हटा दिया जाएगा, लेकिन यह आज रात बंद रहेगा. 

त्रिशूर जिला प्रशासन ने बताया कि पेरिंगलकुथु बांध के दरवाजे खोले जाएंगे जिससे चलक्कुडी नदी का जल स्तर बढ़ सकता है इसलिए नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. 

ये भी पढ़ें :

* केरल में बारिश के चलते कई मकान क्षतिग्रस्‍त, राहत शिविरों में रहने को मजबूर हजारों लोग, पांच जिलों में रेड अलर्ट
* केरल में मानसूनी बारिश का कहर, तीन लोगों की मौत, हजारों विस्थापित
* केरल में मूसलाधार बारिश जारी, कई इलाकों में जनजीवन ठप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com