केरल के सेशन कोर्ट ने उत्तरा मर्डर केस (Uthra murder case )में कोबरा के जरिये पत्नी की हत्या करने के मामले में बुधवार को पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है. 11 अक्टूबर को कोर्ट ने पति सूरज एस कुमार को हत्या,Uthra murder case सबूत मिटाने, जहर देने और पहले प्रयास में 25 साल की पत्नी उत्तरा की हत्या के प्रयास का दोषी ठहराया था. पत्नी को मारने के लिए उसने इसके लिए सांप का उपयोग किया था. कोर्ट में मौजूद एक वकील ने बताया, एडीशनल सेशन जज वीआई मनोज ने सजा की घोषणा करते हुए कहा यह मामला दुर्लभ से दुर्लभतम की श्रेणी में आता है लेकिन दोषी की 28 वर्ष की उम्र के मद्देनजर उसे मौत की सजा के बजाय उम्रकैद दी जाती है.
वकील ने यह भी बताया कि कोर्ट ने हत्या के प्रयास के लिएउम्रकैद, जहर देने के लिए 10 वर्ष और सबूत मिटाने के लिए सात वर्ष की सजा का ऐलान किया है. कोर्ट ने दोषी पर 5.85 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सूरज ने पिछले वर्ष मई में कोबरा से कटवाकर अपनी पत्नी की उस समय हत्या कर दी थी जब वह सोई हुई थी.
- - ये भी पढ़ें - -
* गरबा पंडालों में दिखे गैर-हिन्दुओं के प्रवेश निषेध वाले पोस्टर, विहिप ने दिया ये तर्क
* प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वालों से की तीन गुजारिश, आप भी जानें
* ''दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47, ग्रेनेड और फर्जी पासपोर्ट बरामद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं