'दिल्ली मॉडल' का अधूरा काम पंजाब में पूरा करेंगे. सारे गारंटी वाले वादे पूरे करेंगे: पंजाब सीएम
आप पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के कपूरथला हाउस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में हाल में हुए दिल्ली चुनाव में आप के प्रदर्शन की समीक्षा और साल 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव की योजना पर चर्चा की गई. बैठक में पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और संदीप पाठक समेत वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. कुल 10 मिनट चली इस बैठक में आखिर क्या-क्या हुआ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए विस्तार में बताया.
- सुबह 11 बजे मीटिंग कपूरथला हाउस में बैठक बुलाई गई थी.
- सुबह 10.45 बजे से विधायक और मंत्री पहुंचने शुरू हो गए.
- बीच में भगवंत मान भी पहुंचे. पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी पहुंचे
- 12 बजकर 3 मिनट पर केजरीवाल और उससे 3 मिनट पहले सिसोदिया पहुंचे.
- बैठक बहुत छोटी ही रही. करीब 10-15 मिनट तक बैठक चली
- दोपहर 12.30 बैठक बैठक से नेता निकलने लगे.
- भगवान मान ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. केजरीवाल ने बैठक के बाद मीडिया से बात किए बिना निकल गए.
'दिल्ली की हार से सबक सीखा'
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार में किसी भी तरह के बदलाव को लेकर कोई नहीं की गई है. दिल्ली की हार से सबक सीखा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा के दावे कि, ‘‘पंजाब में 30 से अधिक आप विधायक हमारे संपर्क में हैं. इसपर भगवंत मान ने कहा कि मैं प्रताप सिंह बाजवा से पूछूंगा कि वे बताएं कि दिल्ली में उनके कितने विधायक हैं. पंजाब की कानून-व्यवस्था अधिकांश राज्यों से बेहतर है. सीमावर्ती राज्य होने के कारण हमें अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते हैं और हम वह कर रहे हैं."
क्या-क्या बोले भगवंत मान
- पंजाब के विधायकों ने कहा कि कामकाज को जनता तक लेकर जाएंगे.
- दिल्ली में सरकार ने बहुत काम किया, लेकिन जनता तक मैसेज नहीं पहुंचा.
- पंजाब में इस गलती से सबक लेंगे, संगठन की मजबूती पर भी ध्यान लगाएंगे.
- 'दिल्ली मॉडल' का अधूरा काम पंजाब में पूरा करेंगे. सारे गारंटी वाले वादे पूरे करेंगे.
- पंजाब में पार्टी में कोई टूट नहीं है.
- पंजाब को शानदार मॉडल बना देंगे.
- 3 साल में 50 हजार से ज्यादा नौकरियां दी.
- दिल्ली का जनादेश स्वीकार है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने कहा, "हम पंजाब को शासन और विकास के लिए राष्ट्रीय मॉडल बनाएंगे. हमने इसके लिए विचार-विमर्श और योजना बनाई है. बीजेपी ने सभी संस्थानों का दुरुपयोग किया है. उन्होंने लोकतंत्र को लूटा है. दिल्ली के लोगों ने हमें विपक्ष के रूप में एक कर्तव्य दिया है. उन्होंने हमें पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया है."
बता दें दिल्ली में एक दशक तक शासन करने वाली आप को पांच फरवरी के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा और वह 70 में से केवल 22 सीट ही जीत पाई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में आप का शासन खत्म हो गया, जिससे पार्टी के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. पंजाब आप द्वारा शासित एकमात्र राज्य है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं