तेलंगाना के खम्मम में के चंद्रशेखर राव की राष्ट्रीय पार्टी भारत राष्ट्र समिति की आज पहली बड़ी रैली होने जा रही है. बीआरएस की इस रैली में पांच लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल होंगे.
इस जनसभा को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह तेलंगाना राष्ट्र समिति द्वारा अपना नाम बदलकर बीआरएस करने के बाद उसकी पहली जनसभा है. साथ ही इसमें विभिन्न विपक्षी दलों बीआरएस, आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा) और वाम दलों के नेता एक साथ दिखाई देंगे.
मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और शीर्ष नेता दो हेलीकॉप्टरों से यादगिरिगुट्टा पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री केसीआर के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा, मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी, तलसानी श्रीनिवास यादव, सांसद जोगीनापल्ली संतोष कुमार और एमएलसी कविता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, PM मोदी ले सकते हैं बड़े फैसले
Microsoft और Amazon आज से कर्मचारियों की शुरू कर सकती हैं छंटनी : रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं