विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2023

तेलंगाना सीएम केसीआर के साथ आज एक मंच पर दिखेंगे केजरीवाल, अखिलेश यादव और पी विजयन

इस जनसभा को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह तेलंगाना राष्ट्र समिति द्वारा अपना नाम बदलकर बीआरएस करने के बाद उसकी पहली जनसभा है.

तेलंगाना के खम्मम में के चंद्रशेखर राव की जनसभा में शामिल होने के लिए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पहुंच गए हैं.

तेलंगाना के खम्मम में के चंद्रशेखर राव की राष्ट्रीय पार्टी भारत राष्ट्र समिति की आज पहली बड़ी रैली होने जा रही है. बीआरएस की इस रैली में पांच लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल होंगे.

nu0cfutg

इस जनसभा को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह तेलंगाना राष्ट्र समिति द्वारा अपना नाम बदलकर बीआरएस करने के बाद उसकी पहली जनसभा है. साथ ही इसमें विभिन्न विपक्षी दलों बीआरएस, आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा) और वाम दलों के नेता एक साथ दिखाई देंगे. 

k6a6erio

मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और शीर्ष नेता दो हेलीकॉप्टरों से यादगिरिगुट्टा पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री केसीआर के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा, मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी, तलसानी श्रीनिवास यादव, सांसद जोगीनापल्ली संतोष कुमार और एमएलसी कविता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, PM मोदी ले सकते हैं बड़े फैसले

Microsoft और Amazon आज से कर्मचारियों की शुरू कर सकती हैं छंटनी : रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के मॉडल प्रश्न पत्र में कश्मीर पर विवाद, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बोले-"होगी कार्रवाई"


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com