विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

लगातार बारिश! केदारनाथ जा रहे हैं तो अगले 5 दिन का वेदर अपडेट पढ़ लें

रुद्रप्रयाग जिले में 11,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुले थे और सबसे कठिन यात्रा होने के बावजूद पहले ही दिन से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन ही केदारनाथ में करीब 31,000 श्रद्धालु भगवान शिव के धाम पहुंचे जबकि यात्रा के शुरुआती चार दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर एक लाख 5 हजार 879 तक पहुंच गया है.

लगातार बारिश! केदारनाथ जा रहे हैं तो अगले 5 दिन का वेदर अपडेट पढ़ लें
केदारनाथ में लगातार हो रही बारि‍श के कारण तापमान काफी नीचे गिर गया है. ठंड एकदम से बढ़ गई है
केदारनाथ:

बारिश, कोहरा और ठंड... केदारनाथ और उसके आसपास के इलाकों में कुछ ऐसा ही मौसम बना हुआ है. केदारनाथ में मौसम की ली गई ये करवट श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बन गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण रास्तों का बुरा हाल है. यात्रियों को पैदल मार्गों पर दिक्कतों का सामना पड़ रहा है. ऊपर से ठंड की मारा का भी सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 16 मई से लेकर 21 मई तक केदारनाथ और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है. अगर आप आनेवाले दिनों में केदारनाथ धाम जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रुक जाएं और साफ मौसम में ही यात्रा पर जाएं.

  • उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल से शुरू हो गई है.
  • रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुले थे.
  •  सबसे कठिन यात्रा होने के बावजूद पहले ही दिन से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
  • हर साल की तरह इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं.
  • हालांकि केदारनाथ में बारिश श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बनी हुई है.
  • मौसम विभाग ने आनेवाले दिनों में केदारनाथ में बारिश की संभावना जताई है.
  • 21 मई को यहां पर तेज बारिश हो सकती है.
  •  इस दौरान न्यूनतम तापमान माइनस 0 तक पहुंच सकता है.

      आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

      Latest and Breaking News on NDTV

      बारि‍श के कारण तापमान काफी नीचे गिर गया है. जिससे ठंड एकदम से बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक  केदारनाथ में बारिश होने के कारण घना कोहरा छाया हुआ है. न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को बारिश के साथ-साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है.

      Latest and Breaking News on NDTV

      बता दें कि साढ़े 11 हजार फुट से अधिक की उंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए करीब 16 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है. हालांकि, चढ़ाई वाले इस रास्ते को तय करने के लिए कुछ श्रद्धालुओं को पिटठू, पालकी या घोड़े-खच्चरों का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन बारिश के कारण कई रास्तों में पानी भर गया है. जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है.

      NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

      फॉलो करे:
      Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com