
बारिश, कोहरा और ठंड... केदारनाथ और उसके आसपास के इलाकों में कुछ ऐसा ही मौसम बना हुआ है. केदारनाथ में मौसम की ली गई ये करवट श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बन गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण रास्तों का बुरा हाल है. यात्रियों को पैदल मार्गों पर दिक्कतों का सामना पड़ रहा है. ऊपर से ठंड की मारा का भी सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 16 मई से लेकर 21 मई तक केदारनाथ और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है. अगर आप आनेवाले दिनों में केदारनाथ धाम जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रुक जाएं और साफ मौसम में ही यात्रा पर जाएं.
- उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल से शुरू हो गई है.
- रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुले थे.
- सबसे कठिन यात्रा होने के बावजूद पहले ही दिन से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
- हर साल की तरह इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं.
- हालांकि केदारनाथ में बारिश श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बनी हुई है.
- मौसम विभाग ने आनेवाले दिनों में केदारनाथ में बारिश की संभावना जताई है.
- 21 मई को यहां पर तेज बारिश हो सकती है.
- इस दौरान न्यूनतम तापमान माइनस 0 तक पहुंच सकता है.
आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

बारिश के कारण तापमान काफी नीचे गिर गया है. जिससे ठंड एकदम से बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक केदारनाथ में बारिश होने के कारण घना कोहरा छाया हुआ है. न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को बारिश के साथ-साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है.

बता दें कि साढ़े 11 हजार फुट से अधिक की उंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए करीब 16 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है. हालांकि, चढ़ाई वाले इस रास्ते को तय करने के लिए कुछ श्रद्धालुओं को पिटठू, पालकी या घोड़े-खच्चरों का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन बारिश के कारण कई रास्तों में पानी भर गया है. जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं