विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2024

केदारनाथ धाम में दीपावली पर न हो आतिशबाजी, केदारसभा ने की मांग

केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी और महामंत्री अंकित सेमवाल ने बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को दिए ज्ञापन में कहा कि केदारनाथ धाम में आए दिन यहां की धार्मिक मान्यता को प्रभावित करने के कार्य किए जाते रहे हैं. धाम में अनावश्यक ढोल वादन, वाद्य यंत्रों व ध्वनियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए.

केदारनाथ धाम में दीपावली पर न हो आतिशबाजी, केदारसभा ने की मांग
दीपावली पर आतिशबाजी पर रोक लगाई जानी चाहिए:
केदारनाथ:

केदारनाथ की संवेदनशीलता और धार्मिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए केदारसभा ने धाम में इस साल दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी और अनावश्यक ढोल एवं अन्य वाद्य यंत्रों पर रोक लगाने की मांग की है. केदारसभा ने बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया है. बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को दिए ज्ञापन में केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी और महामंत्री अंकित सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ धाम में आए दिन यहां की धार्मिक मान्यता को प्रभावित करने के कार्य किए जाते रहे हैं. धाम में अनावश्यक ढोल वादन, वाद्य यंत्रों व ध्वनियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए.

Add image caption here

Add image caption here

ज्ञापन में आगे कहा गया है कि दीपावली के मौके पर भी केदारनाथ धाम में दीपक जलाएं मगर आतिशबाजी से इस पवित्र स्थल में प्रदूषण बढ़ेगा. जो हिमालय के काफी घातक होगा. पुराणों में केदारनाथ धाम के महत्व को लेकर कहा गया है कि यह स्थान विशाल हिमखंडों एवं ग्लेशियरों एवं दलदल भूमि के बीच है. यहां के धार्मिक और वैज्ञानिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक वाद्य यंत्रों की आवाज एवं दीपावली पर आतिशबाजी पर रोक लगाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि केदारसभा की इस जायज मांग पर बदरी-केदार अपने स्तर से सकारात्मक कार्यवाही करेगी.

Video : Bhopal: बच्चियों से छेड़छाड़ के बढ़ते मामले, 6 साल की बच्ची ने अधेड़ को सिखाया सबक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com