उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक जज की कार में इनोवा ने टक्कर मार दी. जज का आरोप है कि उन्हें मारने के इरादे से इनोवा चला रहे व्यक्ति ने उनकी कार में टक्कर मारी थी. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जज की कार में टक्कर मारने वाले इनोवा के ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है. यह हादसा तब हुआ जब जज अपनी कार से कौशांबी से फतेहपुर जा रहे थे. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वाहनों को क्षति जरूर पहुंची है.
मोहम्मद अहम खान फतेहपुर में अडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज हैं. कल गुरुवार की शाम वे अपनी निजी कार से कौशांबी जा रहे थे. रास्ते में एक इनोवा कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
थाना कोखराज जनपद कौशांबी में कार दुर्घटना को लेकर मीडिया समाचार के बारे में @PremPrakashIPS द्वारा स्पष्ट किया गया कि ADJ फतेहपुर द्वारा दी गई तहरीर पर FIR पंजीकृत की गई है। गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ लिया है। विवेचक द्वारा मामला दुर्घटना का पाया गया है। @Uppolice @ANINewsUP @ANI pic.twitter.com/F1SxWe8j24
— ADG zone Prayagraj (@ADGZonPrayagraj) July 30, 2021
जज ने आरोप लगाया है कि उनको मारने के इरादे से उनके वाहन में टक्कर मारी गई. पिछले साल एक आरोपी की जमानत खारिज कर देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जज की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस ने मामले की जांच कर बताया कि यह गलती से हुआ हादसा है. ड्राइवर की नीयत जज को मारने की नहीं थी.