विज्ञापन

करवा चौथ पर किस शहर में किस वक्त दिखेगा चांद, यहां जानिए टाइमिंग

करवा चौथ देशभर में आज मनाया जा रहा है, और देशभर की सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती हैं. आज देश के किस शहर में किस वक्त चांद निकलेगा, यहां टाइमिंग जानिए-

करवा चौथ पर किस शहर में किस वक्त दिखेगा चांद, यहां जानिए टाइमिंग
  • करवा चौथ का पर्व पूरे देश में पति की लंबी आयु की कामना और आस्था के साथ मनाया जाता है
  • महिलाएं इस दिन लाल साड़ी, सिंदूर, चूड़ियां, बिंदिया और गहनों से सज-धजकर व्रत करती हैं
  • देशभर में चांद निकलने का समय शहरों के अनुसार अलग-अलग होता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देशभर में करवा चौथ का पर्व बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाना वाला पर्व है. यह दिन हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस व्रत का संबंध पति की लंबी उम्र से जुड़ा है. ऐसे में बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिलती है. महिलाएं इस दिन दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं. सुहाग के प्रतीक लाल साड़ी, सिंदूर, चूड़ियां, बिंदिया और गहनों से सजी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं.

करवा चौथ प्रेम, समर्पण और आस्था का प्रतीक

करवा चौथ प्रेम, समर्पण और आस्था का प्रतीक है. जब सूरज ढलता है और आसमान में चांद का इंतज़ार शुरू होता है, तो हर महिला की आंखों में एक चमक होती है, जो उनके जीवनसाथी की लंबी उम्र की कामना से जुड़ी होती है. इस दिन आसमान में चांद दिखने का सबसे ज्यादा इंतजार होता है. और यही सवाल हर किसी के मन में होता है. इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि देश के किस शहर में किस समय चांद निकलेगा.

ये भी पढ़ें : Karwa Chauth Mata Aarti Lyrics: चौथ माता की आरती बगैर अधूरा है आपका करवा चौथ व्रत

किस शहर में किस वक्त निकलेगा चांद-

शहरचांद दिखने का वक्त (PM)
दिल्ली 8:13
मुंबई8:55
कोलकाता7:42
चेन्नई8:38
देहरादून8:05
चंडीगढ़8:09
जयपुर8:23
पटना7:48
जम्मू8:11
गांधीनगर8:46
अहमदाबाद8:47
शिमला8:06
भोपाल8:26
लखनऊ8:02
कानपुर8:06
गोरखपुर7:52
प्रयागराज8:02
नोएडा8:12
गुरुग्राम8:14
हरिद्वार8:05
इंदौर8:34
भुवनेश्वर7:58
रायपुर8:01

देशभर के बाजारों में महिलाओं की भीड़

इस व्रत को लेकर महिलाएं कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. घरों में साज-सज्जा, पूजा की थालियां सजाना और करवे खरीदना सब पहले से लिया जाता है. ऐसे में गुरुवार को बाजारों में सुबह से भारी भीड़ देखने को मिली. पंजाब के मोगा के बाजारों में महिलाएं मेंहदी लगवाने और पारंपरिक चूड़ियां खरीदने में व्यस्त दिखीं. मेंहदी कलाकारों की दुकानों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिली.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth: करवा चौथ व्रत से पहले खाएं ये चीजें, दिन पर नहीं महसूस होगी कमजोरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com