देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. एक तरफ गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गंगा समेत पवित्र नदियों में स्न्नान के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. हरिद्वार हो या हाजीपुर का ऐतिहासिक कोनहरा घाट, लाखों की संख्या मे श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे है. घाटों का नजारा आज देखते ही बन रहा है. बड़ी संख्या के लोगों के पहुंचने की वजह से सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें- वाहे गुरु का आशीष सदा मिले..." गुरु नानक जयंती पर इस खास अंदाज में दें शुभकामनाएं
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ मौके पर गढ़मुक्तेश्वर में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान कार्तिक मेले में 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. साथ ही इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है. कार्तिक मेले में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान पंजाब समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं की किसी तरह की परेशानी ना हों उसके लिए 14 अस्थाई घाट बनाए गए हैं.

बिहार के हाजीपुर के ऐतिहासिक कोनहरा घाट पर लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे है, इसमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा दिखाई पर रही है,लोग यहां काफ़ी दूर-दूर से यहां अपने पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से आज सुबह पटना के दीघा एम्स रोड पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. सड़क पर गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही थीं.
#WATCH | Bihar: A massive traffic snarl seen at Digha AIIMS Road in Patna this morning due to heavy footfall of devotees at Ganga Ghat on the occasion of Kartik Purnima. pic.twitter.com/vRiiY1YS84
— ANI (@ANI) November 5, 2025
गुरु नानक जयंती के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे और वहां मत्था टेका. दूसरे गुरुद्वारों का नजारा भी कुछ ऐसा ही है. लोगों मोमबत्तियां जलाकर गुरु पर्व का जश्न मना रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Devotees arrive at Gurdwara Rakab Ganj Sahib and pay obeisance on the occasion of Guru Nanak Jayanti. pic.twitter.com/IiUrOHepCD
— ANI (@ANI) November 5, 2025
कार्तिक पूर्णिमा का मौका हो और हरिद्वार में श्रद्धालुओं का हुजूम न देखने को मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हर की पौड़ी का नजारा भी आज कुछ अलग ही देखा जा रहा है. गंगा में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से पहुंच रहे हैं.
#WATCH हरिद्वार: श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर कार्तिक पूर्णिमा का अवसर पर पावन स्नान किया। pic.twitter.com/UBnaYdWLwn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
गुरु नानक जयंती के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका. वह अपनी पत्नी के साथ गुरुगद्वारा पहुंचे.
#WATCH अमृतसर(पंजाब): गुरु नानक जयंती के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। pic.twitter.com/xMoFXIQYTs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
अयोध्या में भी कार्तिक पूर्णिमा की धूम देखने को मिल रही है. इस खास मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू घाट पर पवित्र स्नान के लिए जुट रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोग बड़ी संख्या में सरयू घाट पर पवित्र स्नान के लिए एकत्रित हुए। pic.twitter.com/xJt2zLT1XA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
कार्तिक पूर्णिमा ओडिशा में भी बहुत ही खास तरह से मनाया जा रहा है. यहां भी श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. पुरी और भुवनेश्वर में बोइता बंदना उत्सव के दौरान भक्तों ने पारंपरिक अनुष्ठान किए. इस दौरान समुद्र किनारे भक्तों का सैलाब देखा गया.
#WATCH पुरी(ओडिशा): कार्तिक पूर्णिमा की सुबह बोइता बंदना उत्सव के दौरान भक्तों ने पारंपरिक अनुष्ठान किए। pic.twitter.com/Yhce6LcfOL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं