Guru Nanak Jayanti wishes 2025 LIVE: गुरु नानक जयंती, हर वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. गुरु नानक जयंती पहले सिख गुरु, गुरु नानक के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है. वे सिख धर्म के संस्थापक और पहले सिख गुरु थे. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी को इतिहास के सबसे प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु में से एक माना जाता है. समानता, प्रेम, विनम्रता और निस्वार्थ पर जोर देने वाली गुरु नानक जी की शिक्षाएं दुनिया भर के लाखों-करोड़ों लोगों को प्रेरित करती हैं. इस साल गुरु नानक जयंती 5 नवंबर, 2025 को मनाई जा रही है. इस साल गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गुरु पर्व की शुभकामनाएं संदेश दे सकते हैं.
कब हुआ था गुरु नानक देव जी का जन्म
गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल, 1469 को पंजाब के तलवंडी में हुआ था. वे एक महान संत, विचारक और समाज सुधारक थे, जिन्होंने मानवता के लिए समानता, प्रेम और सेवा का संदेश दिया. इस वर्ष गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती मनाई जाएगी.
क्यों मनाई जाती है गुरु नानक जयंती
गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की नींव रखी और उनके विचार आज भी लाखों-करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. वह सिख धर्म के संस्थापक और दस सिख गुरुओं में से प्रथम थे, जिन्होंने धर्म के सिद्धांतों की स्थापना की. उन्होंने ईश्वर की एकता का प्रचार किया, इस बात पर जोर दिया कि केवल एक दिव्य इकाई है, जो धार्मिक सीमाओं से परे है. इसलिए गुरु नानक जयंती सिख समुदाय का सबसे पवित्र पर्व है. इसे गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.
कार्तिक पूर्णिमा आज
हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा आज यानी 5 नवंबर को मनाई जा रही है. इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी, माता तुलसी और भगवान शिव की पूजा-अराधना करना बहुत ही शुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन स्नान-दान करना भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
देव दीपावली का पावन पर्व
कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन देवी-देवता धरती पर दिवाली मनाने के लिए आते हैं. इस दिन घरों में दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 15 मिनट से लेकर रात को 7 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.
कितना अद्भुत कितना पावन है ये त्योहार...
कितना अद्भुत कितना पावन है ये त्योहार,
स्वयं देवता दीप जलाकर मनाते हैं
देव दीपावली का त्योहार,
देव दिवाली की ढ़ेरों शुभकामनाएं
गुरु की बाणी में है जीवन का सार..
गुरु की बाणी में है जीवन का सार,
हर शब्द में छिपा है प्रेम अपार।
गुरु नानक जी का आशीर्वाद मिले,
हर दिन बने नया त्योहार
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है अति पावन
कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है अति पावन,
बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद,
चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,
शुभ हो आपके लिए कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार
कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
Dev Diwali 2025 Wishes: दीपों की जगमगाहट...
दीपों की जगमगाहट, फूलों की सुगंध
देवताओं की आरती और भक्ति की महक,
देव दिवाली का यह पर्व है खास,
प्रभु के आशीर्वाद से पूरी हो हर आस.
देव दीपावली की शुभकामनाएं!
Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो...
खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
दीयों की रोशनी से जगमगाए काशी...
दीयों की रोशनी से जगमगाए काशी,
हर दिल में बस जाए श्री हरि की आशीष
देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
इस पूर्णिमा पर करें प्रकाश का स्वागत
इस पूर्णिमा पर करें प्रकाश का स्वागत,
हर दिशा में फैलाएं प्रेम और सौहार्द्र।
कार्तिक पूर्णिमा की बधाई!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की शुभकामनाएं
देश के अपने सभी परिवारजनों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की कोटि-कोटि शुभकामनाएं। भारतीय संस्कृति और अध्यात्म से जुड़ा यह दिव्य अवसर हर किसी के लिए सुख, शांति, आरोग्य और सौभाग्य लेकर आए। पावन स्नान, दान-पुण्य, आरती और पूजन से जुड़ी हमारी यह पवित्र परंपरा सबके जीवन को…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2025
दीपों से सजी गंगा किनारे की रात...
दीपों से सजी गंगा किनारे की रात,
ले आए खुशियों की सौगात
देव दिवाली पर मनाएं उल्लास,
हर घर में हो आनंद और प्रकाश
देवी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
Kartik Purnima 2025 Wishes: कार्तिक पूर्णिमा का उजाला आपके जीवन से...
कार्तिक पूर्णिमा का उजाला आपके जीवन से हर अंधकार मिटा दे,
सुख-समृद्धि और शांति का दीपक हर द्वार जला दे।
कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को दी गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर, मैं देश और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूँ । pic.twitter.com/KPgSKxYHKP
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 5, 2025
Dev Diwali 2025 Wishes: दीपों से सजी गंगा किनारे की रात
दीपों से सजी गंगा किनारे की रात,
ले आए खुशियों की सौगात
देव दिवाली पर मनाएं उल्लास,
हर घर में हो आनंद और प्रकाश
देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Kartik Purnima 2025 Wishes: दीपों की रौशनी से जगमग हो आपका संसार
दीपों की रौशनी से जगमग हो आपका संसार,
भगवान विष्णु करें आपके जीवन का उद्धार
कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो,
आपके सिर पर सदा गुरु नानक देव का हाथ हो
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
खालसा का रूप हूं मैं...
खालसा का रूप हूं मैं...
खालसा में ही करूं निवास,
आज है गुरु पूरब और हर मन करें आज आस.
आपको और आपके परिवार को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह,
वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह,
जो बोले सो निहाल, सत श्रीअकाल
आपको और आपके परिवार को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा,
बस यही कामना है हमारी,
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
नानक नाम जहाज है
नानक नाम जहाज है
जो जपे वो तर जाए
सदगुरु जी आपका प्यार,
हम सभी को मिल जाए
गुरु नानक जयंती की बधाइयां
गुरु नानक देव का उपदेश
गुरु नानक देव का उपदेश अमर है,
उनकी राह पे चलना ही सच्चा धर्म है.
जो बोले "एक ओंकार सतनाम",
उसके जीवन में नहीं कोई गम।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
वाहे गुरु का नाम
वाहे गुरु का नाम लो दिल से,
हर मुश्किल हो जाएगी हल सिलसिले से.
गुरु नानक देव जी का आशीष पाएं.
जीवन में सुख और शांति लाएं.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
हर मन में बसें गुरु
हर मन में बसें गुरु के उपदेश,
सत्य, करुणा और प्रेम विशेष.
गुरु नानक जयंती पर यही अरमान,
हर हृदय बने प्रेम का स्थान.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
मेहनत और ईमानदारी की कमाई
जीवन में मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से कुछ हिस्सा गरीब लोगों को दान करना चाहिए. ऐसा करने से आने वाले समय में जरूर लाभ मिलता है.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं


