विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

कर्नाटक: "BJP युवा नेता की हत्या की जांच जल्द NIA से कराएंगे",  बोले CM बसवराज बोम्मई

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया था जब प्रवीण अपनी दुकान बंद करके जा रहे थे.

कर्नाटक: "BJP युवा नेता की हत्या की जांच जल्द NIA से कराएंगे",  बोले CM बसवराज बोम्मई
नई दिल्ली:

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता की हत्या मामले में सीएम बसवराज बोम्मई ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रवीण की हत्या की जांच का मामला हम जल्द ही NIA को सौंप सकते हैं. बता दें कि प्रवीण की हत्या 26 जुलाई को की गई थी. कर्नाटक के सुलिया में मारे गए प्रवीण नेतारू BKP युवा मोर्चा के जिला सचिव थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया था जब प्रवीण अपनी दुकान बंद करके जा रहे थे. हालांकि, पुलिस जांच में अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस मामले में अभी तक दो मुस्लिम शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है.जिले के सुलिया तालुक में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एडीजीपी (कानून व्‍यवस्‍था) आलोक कुमार ने कहा था कि मामले की सभी एंगल्‍स से जांच की जा रही है. एडीजीपी ने तालुक के बेल्‍लारे एरिया का दौरा किया था जहां यहां वारदात हुई, उन्‍होंने इस दौरान स्थिति की समीक्षा भी की थी.


बता दें कि इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने BJP नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही इसमें न्याय होगा. फिलहाल बेल्लारे पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रवीण नेट्टारू बेल्लारे में एक दुकान चलाते थे. वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के विरोध में कई लोग रात में ही सड़कों पर बैठ गए थे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे भी लगाए थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com