आगामी 14 जून को सात मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है.
बेंगलुरु: कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka Legislative Assembly) के द्विवार्षिक चुनाव में सभी सात उम्मीदवारों को शुक्रवार को ''निर्विरोध'' निर्वाचित घोषित कर दिया गया. विधान परिषद चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी तथा कर्नाटक विधानसभा की सचिव एम.के. विशालाक्षी (M.K. Vishalakshi) ने कहा कि इन सात सीट के लिये तीन जून को चुनाव होना था, लेकिन शुक्रवार को नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन केवल सात उम्मीदवार मैदान में बचे और सभी को ''निर्विरोध'' निर्वाचित घोषित कर दिया गया.