विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

कर्नाटक : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की प्रजा ध्वनि यात्रा

सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली टीम में 35 नेता शामिल हैं, जिन्होंने बीदर जिले के बसवकल्याण से यात्रा शुरू की. सिद्धरमैया वहां एक जनसभा को संबोधित करने से पहले 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 

कर्नाटक : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की प्रजा ध्वनि यात्रा
सिद्धारमैया और शिवकुमार अलग-अलग इलाकों की यात्रा पर निकले हैं. (प्रतीकात्‍मक)
बेंगलुरु:

कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पार्टी की ‘प्रजा ध्वनि यात्रा' शुरू की. दोनों नेता अलग-अलग बस से यात्रा पर निकले. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की अगुवाई वाली टीम उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी, जबकि शिवकुमार दक्षिणी जिलों में जनता से संवाद करेंगे. 

सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली टीम में 35 नेता शामिल हैं, जिन्होंने बीदर जिले के बसवकल्याण से यात्रा शुरू की. सिद्धरमैया वहां एक जनसभा को संबोधित करने से पहले 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 

वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कुदुमलाई में प्राचीन गणपति मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कोलार जिले के मुलबगल से यात्रा शुरू की. 

शिवकुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मुलबगल के कुदुमलाई में गणपति की पूजा की. मैंने प्रार्थना की कि ‘प्रजा ध्वनि यात्रा' बिना किसी रूकावट के आगे बढ़ती रहे.''

कर्नाटक में अगले कुछ माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. 

ये भी पढ़ें :

* कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले किच्चा सुदीप की कांग्रेस नेता के साथ फोटो वायरल, राजनीति में आने के लगे कयास
* मेरे नाम से यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को लिखा पत्र फर्जी है : सिद्धारमैया
* Budget 2023: कर्नाटक में अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com