दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला में कार से घसीटे जाने के कारण मौत का शिकार हुई अंजलि का अंतिम संस्कार पुलिस की सुरक्षा में किया गया. श्मशान घाट पर भारी संख्या में पुलिस तैनात किया है. वहीं, कंझावला कांड की पीड़िता के प्रति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवेदना व्यक्त करते हुए न्याय दिलाने का वादा किया है.
अंजलि को श्मशान घाट पर परिजनों ने नम आखों से विदाई दी. साथ ही वहां मौजूद लोगों ने न्याय देने की मांग की. वहीं, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘पीड़िता की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवाएंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उनकी मां बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवायेंगे. पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे.'
HOT TOPIC | कंझावला केस: पीड़िता का भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार pic.twitter.com/1zM79BVpCe
— NDTV India (@ndtvindia) January 3, 2023
दिल्ली में एक 20 वर्षीय लड़की की स्कूटी को कथित तौर पर एक कार ने टक्कर मारी और फिर कुछ किलोमीटर तक उसे घसीटते चले गए. इस दर्दनाक हादसे में लड़की की मौत हो गई. इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
कंझावला केस: परिवार चलाने के लिए इवेंट कंपनी में काम करती थी अंजलि, खुद को गिफ्ट किया था स्कूटी
2 बोतल शराब, मुरथल तक राइड: लड़की को कार से 12 KM तक घसीटने से पहले पांचों युवकों ने किया ये काम
"हम उसे न्याय दिलाएंगे" : कंझावला पीड़िता की मां से CM केजरीवाल ने की बात, 10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं