विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

कन्हैया कुमार का तंज- 3000 कंडोम ढूंढ लिए लेकिन JNU के लापता नजीब अहमद को नहीं खोज पाए

JNUSU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) भी पीड़ित छात्रों के समर्थन में खड़े नजर आए. बीते मंगलवार कन्हैया यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया.

कन्हैया कुमार का तंज- 3000 कंडोम ढूंढ लिए लेकिन JNU के लापता नजीब अहमद को नहीं खोज पाए
कन्हैया कुमार JNUSU अध्यक्ष रह चुके हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में लेफ्ट समर्थित छात्रों से मारपीट का मुद्दा इस समय सुर्खियों में है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. हमले में घायल हुईं छात्रसंघ अध्यक्ष आयशी घोष (Aishe Ghosh) के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है. JNUSU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) भी पीड़ित छात्रों के समर्थन में खड़े नजर आए. बीते मंगलवार कन्हैया यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया. मोदी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कन्हैया ने गुरुवार को कहा कि JNU को गाली देकर और आरोप लगाकर देश की समस्या खत्म नहीं होगी. यह लोग लापता नजीब अहमद को नहीं ढूंढ पाए लेकिन JNU से 3000 कंडोम ढूंढ लिए.

कन्हैया कुमार ने कहा, 'हमें जितनी गाली देनी है दो, हमें देश-विरोधी कहना है कहो लेकिन ये आपके बच्चों को नौकरी दिलाने में मदद नहीं करेगा. इससे आपकी सुरक्षा नहीं होगी. इससे आपको मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी. मैं आपकी कुंठा को समझ सकता हूं. यहां (JNU) एडमिशन पाना आसान नहीं होता है.' JNU के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद के बारे में कन्हैया ने कहा, 'वो (पुलिस) लोग लापता नजीब को नहीं ढूंढ सके लेकिन JNU के कूड़ाघर से उन्होंने 3000 कंडोम ढूंढ लिए. पता नहीं उन्होंने इसे गिना कैसे होगा.' बताते चलें कि JNU का छात्र नजीब अहमद अक्टूबर 2016 से लापता चल रहा है. दो साल की जांच के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं है. CBI ने मामले की जांच की और उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलने पर केस बंद कर दिया.

जेएनयू की घटना के लिए अमित शाह और रमेश पोखरियाल निशंक जिम्मेदार, कुलपति को हटाया जाए : कांग्रेस

बताते चलें कि साल 2016 में बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने JNU के बारे में कहा था, 'आप लोगों को यहां हर रोज 3000 बीयर की बोतलें, 200 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट की बट (सिगरेट का पिछला हिस्सा), 4000 बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2000 चिप्स के खाली पैकेट, 500 अबॉर्शन के इंजेक्शन और 3000 कंडोम मिल जाएंगे.' कन्हैया कुमार ने बीजेपी नेता के इसी बयान पर तंज कसा था. कन्हैया ने प्रधानमंत्री और सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप सरकारी बंगले में रहते हैं, सरकारी कार चलाते हैं, सरकारी हवाई जहाजों में उड़ान भरते हैं लेकिन आपको सरकारी इंस्टीट्यूट्स जैसे JNU नहीं चाहिए. आपको जियो इंस्टीट्यूट चाहिए. ये विश्वासघात है. आप सरकार हैं और ये आपकी जिम्मेदारी है कि JNU जैसे इंस्टीट्यूट को सही तरीके से चलाएं.'

VIDEO: कन्हैया कुमार बोले- JNU की लड़ाई गरीबों की है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी...' : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
कन्हैया कुमार का तंज- 3000 कंडोम ढूंढ लिए लेकिन JNU के लापता नजीब अहमद को नहीं खोज पाए
जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले बड़े हमले की फिराक में आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने शेयर किए 5 अलर्ट
Next Article
जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले बड़े हमले की फिराक में आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने शेयर किए 5 अलर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com