महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर को काबू में करने के साथ तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी मुहिम में मुंबई में 2170 बेड वाला नया जंबो कोविड सेंटर (Mumbai Jumbo Covid Facility) तैयार किया गया है, वो भी महज 35 दिनों में. मलाड में यह अस्थायी कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) जर्मन तकनीक के आधार पर तैयार किया गया है,जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ आग से भी पूरी तरह बचाव करता है.
इस जंबो कोविड सेंटर में बच्चे के लिए 42 आईसीयू बेड और 20 बेड डायलिसिस यूनिट के हैं. इसके अलावा 40 बेड ट्रायज हैं. मुंबई कोरोना से प्रभावित देश के बड़े शहरों में से एक रहा है. इस नए केंद्र में 70 फीसदी बेड में ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा है औऱ 384 बेड आइसोलेशन रूम भी यहां बनाए गए हैं. यहां 240 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि 24 घंटे हर गतिविधि की निगरानी की जा सके.
इस जंबो कोविड सेंटर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को सौंप दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, मलाड के जंबो कोविड हॉस्पिटल को सीएम उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में बीएमसी को सौंप दिया गया है. 2170 कोविड बेड वाले इस अस्पताल में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, पेडियाट्रिक आईसीयू, डायलिसिस और अन्य अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 60 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं. जबकि 1.21 लाख से ज्यादा मरीजों की मौतें हो चुकी हैं. राज्य में ब्लैक फंगस के भी 8646 केस मिले हैं. महाराष्ट्र में सरकार कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए विशेष इंतजाम करने में जुटी है. खासकर तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा देखते हुए उनके इलाज से जुड़े जरूरी इंतजामात किए जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं