
JNUSU प्रेसिडेंट आइशी घोष के सिर पर 5 टांके आए हैं.
खास बातें
- JNU अध्यक्ष आइशी घोष के सिर पर आए 5 टांके
- आइशी के पिता बोले- हम लोग डरे हुए हैं
- सभी घायलों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में बीते रविवार छात्रों और शिक्षकों से जमकर मारपीट की गई. 50 से ज्यादा नकाबपोश हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वह लोग अपने साथ लोहे की रॉड, लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर कैंपस में दाखिल हुए थे. JNU छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष (Aishe Ghosh) के सिर पर वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गईं. हमले में घायल हुए सभी छात्रों और शिक्षकों को AIIMS ले जाया गया, जहां से सोमवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. आइशी घोष के पिता ने हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'पूरे देश की हालत अस्थिर है. हम डरे हुए हैं. मेरी बेटी पर हमला हुआ, कल किसी और की बेटी को पीटा जाएगा. कौन जानता है, क्या पता कल मुझे भी पीटा जाए.'
यह भी पढ़ें
PM मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग विवाद को लेकर DU फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में कई छात्र हिरासत में
JNU में BBC डॉक्यूमेंट्री दिखाने के विवाद में 3 शिकायत दर्ज, दिल्ली पुलिस ने कहा- 'नहीं हुई पत्थरबाजी'
JNU में BBC की डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव, बिजली-इंटरनेट बंद होने पर निकाला मार्च; 10 बातें
आइशी घोष के सिर पर पांच टांके आए हैं. उनके पिता ने हमले के बाद से अब तक आइशी से बात नहीं की है. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी बेटी से अभी तक सीधे तौर पर बात नहीं की है. अन्य लोगों ने मुझे घटना के बारे में बताया. शांतिपूर्ण आंदोलन लंबे समय से चल रहा था. उसके माथे पर पांच टांके आए हैं. हम डरे हुए हैं. वो लेफ्ट मूवमेंट के साथ जुड़ी है और लेफ्ट विचारधारा के लोगों को हर जगह सताया जा रहा है.'
JNU में हिंसा के बीच छात्रों को लोहे के रॉड से पीटने का दिल-दहला देने वाला VIDEO आया सामने
आइशी घोष की मां ने JNU के कुलपति एम. जगदीश कुमार के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी से प्रदर्शन से पीछे हटने के लिए जरा भी नहीं कहेंगी. उन्होंने कहा, 'इस मूवमेंट में उसके साथ कई लड़के-लड़कियां जुड़े हैं. वह सभी जख्मी हैं. कुछ को ज्यादा चोटें आई हैं और कुछ को कम. मैं उससे पीछे हटने को नहीं कहूंगी. फीस बढ़ोतरी के मामले में जो छात्र विरोध कर रहे थे कुलपति ने उनसे बात करना तक मुनासिब नहीं समझा. उन्हें फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए. वह कुछ नहीं कर रहे हैं. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.'
JNU में फिर बवाल- चेहरे पर नकाब बांधे लोगों ने छात्रों और टीचरों पर किया हमला, कई गंभीर रूप से घायल
बताते चलें कि JNU में रविवार शाम हुए हमले में कई छात्रों के हाथ-पैर फ्रैक्चर हुए हैं. ABVP कार्यकर्ताओं पर छात्रों से मारपीट का आरोप लगा है. ABVP पदाधिकारियों ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि लेफ्ट समर्थित छात्रों ने उनके साथ मारपीट की है. कई कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में मिली सभी शिकायतों को मिलाकर एक केस दर्ज किया है. क्राइम ब्रांच को केस की जांच सौंप दी गई है. पुलिस ने कुछ हमलावरों की पहचान की है. पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
VIDEO: JNU में हुई घटना के बाद पुलिस मुख्यालय के बाहर जुटी भीड़