विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2016

जेएनयू विवाद: कुछ समाचार चैनलों पर केस करने की सोच रही है केजरीवाल सरकार

जेएनयू विवाद: कुछ समाचार चैनलों पर केस करने की सोच रही है केजरीवाल सरकार
द्रेशद्रोह के मामले में जमानत पर छूटे जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने जेएनयू विवाद पर अपनी मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट कानूनी टीम को भेज दी है, ताकि वह यह बता सके कि इसके आधार पर कोई कार्रवाई की जा सकती है कि नहीं।

जांच में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। कन्हैया पर जेएनयू परिसर में आयोजित एक विवादित कार्यक्रम में भारत विरोधी नारेबाजी के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, 'सरकार ने नई दिल्ली जिला के जिलाधिकारी की ओर से तैयार की गई जांच रिपोर्ट अपनी कानूनी टीम को भेज दी है। कानूनी टीम देखेगी कि इस रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई की जा सकती है कि नहीं।'

सूत्रों ने बताया कि 'आप' सरकार ऐसे न्यूज चैनलों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने पर विचार कर रही है, जिसने नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में हुए विवादित कार्यक्रम से जुड़े फर्जी वीडियो चैनल पर दिखाए थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू विवाद, कन्हैया कुमार, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, देशद्रोही नारे, आप सरकार, JNU Row, Kanhaiya Kumar, Arvind Kejriwal, Sedition Case, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com