विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

जेएनयू : कन्हैया, उमर, अनिर्बान समेत 21 का अगले सेमेस्‍टर के लिए रजिस्‍ट्रेशन रोका गया

जेएनयू : कन्हैया, उमर, अनिर्बान समेत 21  का अगले सेमेस्‍टर के लिए रजिस्‍ट्रेशन रोका गया
जेएनयू छात्र संघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छात्रों के नाम वाले सर्कुलर पर जेएनयू के रजिस्ट्रार की टिप्पणी अंकित
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटनाक्रम को लेकर कुछ नहीं कहा
प्रभावित छात्रों ने इसे अदालत के आदेश का उल्लंघन बताया
नई दिल्‍ली: विश्वविद्यालय परिसर में नौ फरवरी को हुए विवादित आयोजन से जुड़े छात्रों से संबंधित एक नये घटनाक्रम में जेएनयू प्रशासन ने अगले सेमेस्टर के लिए उनके पंजीकरण पर रोक लगा दी।

21 छात्रों की इस सूची में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के नाम शामिल हैं। तीनों को कार्यक्रम को लेकर देशद्रोह के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की बरसी के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से देश विरोधी नारेबाजी की गयी थी। छात्रों के नाम वाले सर्कुलर पर जेएनयू के रजिस्ट्रार की टिप्पणी अंकित है।

इसमें कहा गया, ''अगले नोटिस तक इन छात्रों का पंजीकरण रोका जाता है।'' जहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटनाक्रम को लेकर कुछ नहीं कहा, वहीं प्रभावित छात्रों ने अदालत के आदेश का उल्लंघन बताते हुए इसका विरोध किया।

फैसले से प्रभावित होने वाले छात्र आशुतोष ने कहा, ''यह उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है जिसने विश्वविद्यालय को हमारे खिलाफ कार्रवाई करने से रोका हुआ है।"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, कन्‍हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, JNU, Kanhaiya Kumar, Umar Khalid JNU, Anirban Bhattacharya