विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2015

यूपी : नकल करते पकड़ा तो कर दी प्रोफेसर की पिटाई

झांसी:

यूपी के झांसी में नकल करते पकड़े जाने पर छात्र संघ के अध्यक्ष ने एक प्रोफेसर की जमकर पिटाई कर दी।

यह मामला झांसी के विपिन बिहारी डिग्री कॉलेज का है, जहां प्रोफ़ेसर योगेश पांडे ने 16 मार्च को छात्र संघ अध्यक्ष राहुल सिंह को नकल करते पकड़ लिया था। इसके बाद छात्र नेता ने प्रोफ़ेसर को धमकी दी, जिसकी शिखायसत प्रोफ़ेसर ने वहां के पुलिस अधिकारियों से की थी, लेकिन चूंकि छात्र नेता समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस ने भी कार्रवाई करने में गंभीरता नहीं दिखाई। नतीजा यह हुआ कि छात्र नेता आज अपने साथियों के साथ कॉलेज पहुंचा और प्रोफ़ेसर की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।

यह पूरी घटना कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई, लेकिन पुलिस अभी भी सिर्फ़ खानापूर्ती करती ही दिख रही है। वह आरोपियों को पकड़ने की बात तो कर रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, झांसी, नकलची परीक्षार्थी, विपिन बिहारी डिग्री कॉलेज, प्रोफ़ेसर योगेश पांडे, राहुल सिंह, UP, Jhansi, Cheating In Exam, Professor Beaten
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com