झारखंड के देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई. जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची. एम्स परिसर में लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया और लोग अस्पताल से निकलकर बाहर आ गए. हालांकि अब स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. इस हादसे जुड़ा एक वीडियो झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्विटर पर शेयर भी किया है.
देवघर एम्स में आग लगने की खबर के बाद एम्स डायरेक्टर से फोन पर बात हुई, उनसे हादसे की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं, उन्हें घटना की जाँच का निर्देश दिया हूँ! pic.twitter.com/EmxImUUhEM
— Banna Gupta (@BannaGupta76) April 13, 2023
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ट्वीट करते हुए लिखा कि देवघर एम्स में आग लगने की खबर के बाद एम्स डायरेक्टर से फोन पर बात हुई है. उनसे हादसे की जानकारी ली गई है. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं. उन्हें घटना की जांच का निर्देश दिए गए हैं.
अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं