विज्ञापन
This Article is From May 01, 2011

गैस बलून फटने से 11 बच्चे झुलसे

चाईबसा: झारखंड में चाईबसा के पाम्पाडा गांव में एक गैस बलून फटने से 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ये बच्चे जमशेदपुर के टाटा अस्पताल में भर्ती कराए गए थे जहां घायलों में से एक बच्चे शिवकुमार की मौत हो गई। जिस गैस बलून से हादसा हुआ उसे खुद मुख्यमंत्री ने चाईबसा विकास मेले के दौरान 24 अप्रैल को उड़ाया था। ये बलून पाम्पाडा गांव में गिरा जिसे देखकर कई बच्चे उसे पकड़ने के लिए गए और जैसे ही उन्होंने बलून पकड़ा वो फट गया। अब राज्य सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, चाईबासा, बलून, गुब्बारा, विस्फोट, Jhakhand, Chaibasa, Balloon