विज्ञापन

जब राज्य सभा में 'जया अमिताभ बच्चन' नाम से बुलाने पर भड़कीं जया बच्चन

जया बच्चन ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से कहा कि अगर आप सिर्फ जया बच्चन भी कहते तो वो पूरा हो जाता.

जब राज्य सभा में 'जया अमिताभ बच्चन' नाम से बुलाने पर भड़कीं जया बच्चन
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) राज्यसभा में उस समय भड़क गईं जब उन्हें 'जया अमिताभ बच्चन' नाम से पुकारा गया. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जब उन्हें आसन से 'जया अमिताभ बच्चन' कहा तो उन्होंने इस मुद्दे पर जमकर एतराज जताया.  जया बच्चन ने कहा कि अगर आप सिर्फ जया बच्चन भी कहते तो वो पूरा हो जाता.  उपसभापति ने जवाब दिया कि यहां पूरा नाम लिखा आता है इस कारण मैंने उसका जिक्र किया. 

जया बच्चन सभापति के जवाब पर भड़क गईं. उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है कि महिलाएं जो है वो अपने पति के नाम से ही जानी जाएगी. उनका कोई अपना अस्तित्व नहीं है. उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है. गौरतलब है कि जया बच्चन लंबे समय तक बॉलीवुड में काम करने के बाद राजनीति में सक्रिय रही हैं.  जया बच्चन पांचवीं बार समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद बनीं हैं. महिला अधिकारों के मुद्दों पर वो सांसद में लगतार मुखर रही हैं. 

गौरतलब है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा संसद सत्र 22 जुलाई से शुरू हुआ है . संसद के बजट सत्र के 12 अगस्त तक चलेगी. सत्र में 22 दिनों की अवधि के दौरान 16 बैठकें होंगी. इस सत्र में वित्त मंत्री 2024-2025 का बजट पेश किया. 

ये भी पढ़ें-: 

क्‍या है वो 'चक्रव्‍यूह' और कैसे उसे जातिगत जनगणना से भेदेंगे राहुल गांधी, समझिए पूरी रणनीति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com