दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की एकतरफा जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निरंतर बधाइयां मिल रही हैं. शुक्रवार को विख्यात फिल्म संवाद लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की. जावेद अख्तर ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत पर बधाई दी. अख्तर ने 'आप' के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) से भी भेंट की और उन्हें मुबारकबाद दी.
जानेमाने लेखक व गीतकार जावेद अख्तर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. उन्होंने केजरीवाल से भेंट की और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर शुभकामनाएं दीं.
It was a pleasure receiving Javed Akhtar sahab today at my residence pic.twitter.com/nkrJe6iNeH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “आज मेरे आवास पर जावेद अख्तर साहब का स्वागत कर खुशी हुई.” आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि जावेद अख्तर ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करके उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी.
दिल्ली के बाद इस राज्य में भी मुफ्त हो सकती है बिजली, योजना के लिए अध्ययन करने का आदेश
केजरीवाल से मुलाकात से पहले जावेद अख्तर ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह से भी उनके आवास पर मुलाकात की. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कुल 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी का मुकाबला बीजेपी से था. बीजेपी को सिर्फ आठ सीटें मिल सकीं. चुनाव में मौजूद तीसरे प्रमुख दल कांग्रेस का एक बार फिर दिल्ली के चुनाव में खाता नहीं खुल सका. कांग्रेस को 2015 के चुनाव में भी किसी सीट पर जीत नहीं मिल सकी थी.
अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता, 16 फरवरी को लेंगे शपथ
VIDEO : दिल्ली चुनाव में कैसे टूटा बीजेपी का चक्रव्यूह?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं