आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है जशपुर जिला, जहां बसा है जशपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 222115 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार भगत को 71963 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार गोविंद राम भगत को 63937 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 8026 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में जशपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजशरण भगत ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 79419 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सरहुल राम भगत को 45070 वोट मिल पाए थे, और वह 34349 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में जशपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार जगेश्वर राम भगत को कुल 64553 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार भगत दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 48783 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 15770 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं