
आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है जांजगीर-चम्पा जिला, जहां बसा है जांजगीर-चम्पा विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 203330 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नारायण चंदेल को 54040 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मोतीलाल देवांगन को 49852 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 4188 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में जांजगीर-चम्पा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोतीलाल देवांगन ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 54291 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नारायण प्रसाद चंदेल को 44080 वोट मिल पाए थे, और वह 10211 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में जांजगीर-चम्पा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नारायण चंदेल को कुल 42006 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मोतीलाल देवांगन दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 40816 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 1190 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं