विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2024

जम्‍मू आतंकी हमला : दो आतंकियों का स्‍केच जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम

जम्‍मू में तीर्थयात्रियों की बस पर हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों को जोर-शोर से तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों को आईएसआई से निर्देश मिल रहे हैं.

जम्‍मू आतंकी हमला : दो आतंकियों का स्‍केच जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम
जम्‍मू आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने आतंकवादियों का स्‍केच जारी किया है.
जम्मू :

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रियासी जिले में श्रद्धालुओं की बस पर किए हमले के मामले में पुलिस ने दो आतंकवादियों का स्‍केच जारी किया है. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के बारे में कोई भी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. उधर, हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके लिए सुरक्षा बलों की 11 टीमें काम कर रही हैं. सुरक्षा बलों ने पोनी तेरयाथ इलाके की कई तरफ से घेराबंदी की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. 

अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम भी अभियान में शामिल हुई और सुराग के जुटाने के लिए इलाके की छानबीन की. अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत और 41 लोगों के जख्मी होने के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू और राजौरी जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है तथा जांच तेज कर दी है और इलाके में तलाशी ली जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, 20 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. 

आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णों देवी मंदिर ले जा रही 53 सीट वाली बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी. हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी. वाहन में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के श्रद्धालु सवार थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

आतंकियों की तलाश में जुटी 11 टीमें 

उधमपुर-रियासी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) रईस मोहम्मद भट ने कहा कि पुलिस, सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 11 दल फरार हुए आतंकवादियों को खत्म करने के लिए दो छोर पर काम कर रहे हैं और सुरक्षा बलों को कुछ सुराग मिले हैं. 

पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आज उस क्षेत्र में और उसके आसपास तलाशी अभियान जारी है (जहां हमला हुआ था) और इसमें 11 दल काम कर रहे हैं. इसके अलावा (पोनी-तेरयाथ) पट्टी के चारों ओर घेराबंदी भी की गई है.”

Latest and Breaking News on NDTV

चौथा व्‍यक्ति रख रहा था घटनास्‍थल पर नजर!

अधिकारियों ने बताया कि हमले में घायल हुए लोगों के बयानों के आधार पर उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि घटनास्थल पर कोई चौथा व्यक्ति भी मौजूद था जो तीनों आतंकवादियों के लिए वहां पर नजर रख रहा था. 

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को संदेह है कि पाकिस्तानी आतंकवादी राजौरी और रियासी के पहाड़ी इलाकों में छुपे हुए हैं और उन्होंने क्षेत्र में तलाश अभियान तेज कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि वे सुरक्षित संचार के माध्यम से पाकिस्तान की आईएसआई से निर्देश ले रहे हैं. 

उन्होंने बताया कि ऐसी रिपोर्ट हैं कि आतंकियों के एक स्थानीय मददगार सहित चार आतंकवादी इस हमले में शामिल थे जिसे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू हमजा के निर्देश पर अंजाम दिया गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

एनआईए लगातार दूसरे दिन घटनास्‍थल पर 

एनआईए की टीम ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हमला स्थल का दौरा किया. उन्होंने बस समेत पूरे इलाके की जांच की और हमले के दृश्य को फिर से बनाया. उन्होंने हमले से जुड़े सुराग जुटाने के लिए कुछ हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ की.

ड्रोन और खोजी कुत्तों सहित निगरानी उपकरणों से लैस सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. इलाके में गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए एक हेलीकॉप्टर को भी काम पर लगाया गया था. 

41 घायलों में से 10 को लगी है गोली 

हमले में घायल हुए 41 लोगों में से 10 को गोली लगी है. बस चालक विजय शर्मा की कई गोलियां लगने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बस पर 11 स्थान पर गोली लगने के निशान हैं.

राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) और फोरेंसिक विभाग की टीम हमले वाली जगह पर पहुंचीं और जांच में जुट गई हैं. 

ये भी पढ़ें :

* रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले में लश्कर का हाथ होने का शक, POK में रची गई साजिश- सूत्र
* रियासी आतंकी हमला : आतंकियों ने मां के सामने ही बेटे को मारी गोली , भयावह हमले में जिंदा बचे लोगों की आपबीती
* नहीं रहे मां-बाप... लेकिन बच्‍चों को लौटने का इंतजार.... जम्‍मू आतंकी हमले में राजस्थान के चार लोगों की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com