विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2017

जम्मू कश्मीर : पथराव का फायदा उठाकर पुलवामा के मलंगपोरा में भाग गए आतंकी

इस दौरान कुछ शरारती तत्व सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करने लगे ताकि आतंकी भाग सकें और हुआ भी यही. सुरक्षाबलों की परेशानी है कि वो आम लोगों पर फायरिंग करने से बचना चाहते हैं और इसी की आड़ में आतंकी बच निकलते हैं.

जम्मू कश्मीर : पथराव का फायदा उठाकर पुलवामा के मलंगपोरा में भाग गए आतंकी
कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करते लोग. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रविवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. सीआरपीएफ, पुलिस और सेना को खबर मिली कि इस गांव मे आतंकी छिपे हैं. जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरुआत की वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग कर दी.

इस दौरान कुछ शरारती तत्व सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करने लगे ताकि आतंकी भाग सकें और हुआ भी यही. सुरक्षाबलों की परेशानी है कि वो आम लोगों पर फायरिंग करने से बचना चाहते हैं और इसी की आड़ में आतंकी बच निकलते हैं.

आशंका थी कि यहां आतंकी रियाज़ निक्कू और सैफुल्लाह मीर छुपे थे. वैसे शनिवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में लश्कर के आतंकी बशीर लश्करी और अबू माज़ को तब मार गिराया था जब यहां भी लोग उनपर पथराव कर रहे थे. यहां पर तो इतना भारी पथराव सुरक्षाबलों पर हुआ कि उन्हें गोली चलानी पड़ी कि जिसमें दो आम लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. 

इस कार्रवाई में लगे सुरक्षाबलों का मानना है कि आज भले ही आतंकी बच निकले हों लेकिन कल उनका मारा जाना तय है. अनंतनाग में मारा गया लश्कर का आतंकी डिस्ट्रिक्ट कमांडर वशीर लश्करी भी सुरक्षाबलों को एक बार नहीं कई बार चकमा देकर भाग निकला पर बाद में वो भी मारा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com