विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2020

जम्मू कश्मीर: राजौरी में एलओसी पर पाक गोलाबारी से भारतीय जवान शहीद

पाक सेना ने केवल राजौरी सेक्टर में नही बल्कि मंजाकोट और नौशेरा सेक्टर में भी फायरिंग की है

जम्मू कश्मीर: राजौरी में एलओसी पर पाक गोलाबारी से भारतीय जवान शहीद
28 साल के गुरुचरण 2009 में सेना में भर्ती हुए थे, वह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाले थे.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के राजौरी सेक्टर के तरकुंडी इलाके में गोलीबारी शुरू कर दी . रात दस बजे से हुई पाक फायरिंग का सेना ने भी माकूल जवाब दिया . रातभर हुई इस कार्रवाई में सेना के जवान गुरुचरण सिंह शहीद हो गए . 28 साल के गुरुचरण 2009 में सेना में भर्ती हुए थे . पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला ये जवान अपने पीछे पत्नी को छोड़ गया है . देश उनके इस सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण का हमेशा कर्जदार रहेगा . 

पाक सेना ने केवल राजौरी सेक्टर में नही बल्कि मंजाकोट और नौशेरा सेक्टर में भी फायरिंग की है . भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया है.इससे पाक को खासा नुकसान हुआ है . पाक गोलाबारी से एक जवान घायल और एक आम नागरिक भी घायल हो गया है . अब गोलाबारी रुकी हुई है लेकिन  सीमा के करीब रहने वाले लोगों में डर बना हुआ है. रात लोगों ने बंकरों व सुरक्षित स्थानों पर ही बिताई.  पाक की ओर से गोलाबारी आतंकियो को घुसपैठ कराने के लिये जाती है लेकिन सेना की कड़ी चौकसी की वजह से उन्हें सफलता नही मिल पा रही है .

जम्मू-कश्मीर : 2 मुठभेड़ में 9 आतंकियों का खात्मा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com