जम्मू कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. साथ ही सेना को एक आतंकी को मार गिराने में भी कामयाबी मिली है. सेना की कार्रवाई के बाद दो घुसपैठिए घने जंगल का फायदा उठाते हुए अपनी जान बचाकर वापस पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की ओर भाग निकले. मुठभेड़ वाली जगह से सेना को एक आतंकी का शव और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.
सेना के मुताबिक, भारतीय जवानों ने नौशेरा में नियंत्रण रेखा के पार से बढ़ते आतंकवादियों की गतिविधियां देखी और उन्हें चुनौती दी गई, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई.
भारतीय सेना की ओर से आतंकवादियों पर भारी गोलीबारी की गई. इस दौरान एक आतंकवादी को गिरते देखा गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए और जंगल में छिप गए.
दो दिनों और दो रातों तक चले व्यापक तलाशी अभियान में एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है. साथ ही नियंत्रण रेखा की ओर जाते खून के निशान और जमीन पर घसीटे जाने के निशान भी देखे गए हैं. माना जा रहा है कि घायल आतंकवादी जंगल का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा के पार भाग निकले.
आतंकियों से बरामद सामान में से एक एके 47 राइफल, 175 राउंड वाली तीन एके मैगजीन, एक 9 एमएम पिस्तौल, 15 राउंड वाली दो मैगजीन, चार हैंड ग्रेनेड, संचार उपकरण, बड़ी मात्रा में खाने-पीने की चीजें और जीवनयापन के लिए कपड़े शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :
* पंजाब और हरियाणा में बारिश से संबंधित घटनाओं में 9 लोगों की मौत, सेना को बुलाया गया
* राजनाथ ने रक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की, 15 दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी
* हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने भारतीय वायु सेना में सेवा के सात वर्ष पूरे किए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं