विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2023

जम्मू-कश्मीर के रियासी में विदेशी आतंकवादी का शव मिला

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया, ‘‘खवास मुठभेड़ में घायल हुए आतंकवादी का शव विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा रियासी के ढाकीकोट इलाके में ढूंढ़ा गया.’’

जम्मू-कश्मीर के रियासी में विदेशी आतंकवादी का शव मिला
आतंकवादी को घने जंगल में लड़खड़ाते और चट्टान से गिरते हुए देखा गया था. (प्रतीकात्मक)
जम्मू :

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में घायल एक विदेशी आतंकवादी का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उस आतंकवादी के फिसलकर गहरी खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई और उसका शव बरामद कर लिया गया. पांच अगस्त को हुई मुठभेड़ एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि एक घायल हो गया था. मुठभेड़ के बाद घायल आतंकी का पता नहीं चल सका था. 

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया, ‘‘खवास मुठभेड़ में घायल हुए आतंकवादी का शव विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा रियासी के ढाकीकोट इलाके में ढूंढ़ा गया.''

सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर दो ग्रेनेड, एके राइफल की तीन मैगजीन, 90 गोलियां, पिस्तौल की 32 गोलियां और कुछ अन्य सामग्री बरामद की गई. 

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घायल आतंकवादी की तलाश में रियासी जिले के वन क्षेत्र में एसओजी के साथ सेना लगातार अभियान जारी रखे हुई थी. 

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान ढाकीकोट के पास वन क्षेत्रों में ऊंचे पहाड़ी इलाकों में तैनात सेना और पुलिसकर्मियों ने बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं. 

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि जब एक संदिग्ध व्यक्ति तैनाती स्थल के पास पहुंचा और उसे चुनौती दी गई, इस पर उसने भागने की कोशिश की. 

सेना के जवानों ने उसे पकड़ने के लिए अपने स्थान में परिवर्तन किया. 

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी को घने जंगल में लड़खड़ाते और चट्टान से गिरते हुए देखा गया था. उन्होंने बताया कि खराब मौसम और वहां की भौगोलिक स्थिति के कारण तलाशी अभियान रात भर के लिए रोक दी गई थी. 

प्रवक्ता ने बताया कि तड़के एसओजी और ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के सदस्यों के साथ तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध विदेशी आतंकवादी का शव घाटी में मिला. 

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पांच अगस्त को गुंधा खवास इलाके में पुलिस के साथ दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था. 

उन्होंने बताया कि रियासी और राजौरी पुलिस सहित विभिन्न बलों का एक संयुक्त दल मुठभेड़ के दौरान घायल दूसरे आतंकवादी की तलाश में था, जो घने पत्तों का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया था. 

उन्होंने बताया कि इस आतंकवादी पर राजौरी-पुंछ क्षेत्र में कई आतंकी मामलों में शामिल होने का संदेह है, जिनमें हाल ही में केसरी हिल में सुरक्षा बलों पर हुए हमले और ढांगरी की आतंकवादी घटना भी शामिल है. 

ये भी पढ़ें:

* अनुच्छेद 370 का मामला इस मुद्दे तक ही सीमित रहेगा कि कोई संवैधानिक उल्लंघन हुआ है या नहीं : CJI
* सत्ता के अस्तित्व और दुरुपयोग के बीच अंतर है, इसलिए हमें इसे लेकर भ्रम नहीं करना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट
* जम्मू कश्मीर में LOC पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां वितरित कीं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com