विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2018

जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख बदले गए, दिलबाग सिंह को सौंपा अतिरिक्त प्रभार

जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एसपी वैद्य को देर रात पद से हटा दिया गया, पुलिस महानिदेशक (कारागार) को सौंपा प्रभार

जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख बदले गए, दिलबाग सिंह को सौंपा अतिरिक्त प्रभार
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदशक एसपी वेद को हटा दिया गया है.
  • कारागार विभाग के प्रमुख दिलबाग सिंह को सौंपा गया प्रभार
  • वैद्य का तबादला यातायात आयुक्त के पद पर किया गया
  • 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं दिलबाग सिंह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एसपी वैद्य को बृहस्पतिवार देर रात उनके पद से हटा दिया गया. पुलिस महानिदेशक (कारागार) दिलबाग सिंह को राज्य के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

एक आधिकारिक आदेश में उक्त बात कही गई है. गृह विभाग के प्रधान सचिव द्वारा आदेश में कहा गया है कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी वैद्य का तबादला यातायात आयुक्त के पद पर किया गया है. 

आदेश में लिखा है... एक स्थायी व्यवस्था होने तक 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी और कारागार विभाग के प्रमुख दिलबाग सिंह इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com