विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2022

जालंधर में मामूली पार्किंग विवाद में हिंसा, दो पक्षों में जमकर चले डंडे, हेलमेट और कुर्सियां

पुलिस के मुताबिक, विवाद की शुरुआत एक व्यक्ति और पार्किंग अटेंडेंट के बीच बहस के बाद हुई. पार्किंग अटेंडेंट ने मरीज के रिश्तेदार से कहा था कि वह अपना दोपहिया वाहन किसी खास जगह पर पार्क न करे. 

जालंधर में मामूली पार्किंग विवाद में हिंसा, दो पक्षों में जमकर चले डंडे, हेलमेट और कुर्सियां
स्थानीय लोगों और रोगी के रिश्तेदारों के शामिल होने के बाद यह मामला बढ़ गया. 

जालंधर (Jalandhar) के एक अस्पताल की पार्किंग एक मामूली पार्किंग विवाद (Parking Dispute) के बाद युद्ध के मैदान में बदल गई. पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार की रात रामा मंडी इलाके में हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें लगभग 10 लोगों को कुर्सियों, लकड़ी के डंडे, हेलमेट आदि से एक-दूसरे को मारते हुए देखा जा सकता है. पुलिस के मुताबिक, विवाद की शुरुआत एक व्यक्ति और पार्किंग अटेंडेंट के बीच बहस के बाद हुई. पार्किंग अटेंडेंट ने मरीज के रिश्तेदार से कहा था कि वह अपना दोपहिया वाहन किसी खास जगह पर पार्क न करे. 

इससे वह नाराज हो गया और उसने पार्किंग अटेंडेंट को गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों और रोगी के रिश्तेदारों के शामिल होने के बाद यह मामला बढ़ गया. 

राणा मंडी एसएचओ नवदीप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि वह व्यक्ति सड़क दुर्घटना में मारे गए एक रिश्तेदार के परिवार से मिलने अस्पताल आया था. सिंह ने कहा कि जब वह आदमी पहुंचा तो उसने अपनी मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी की और परिवार से मिलने चला गया. वापस आने के बाद ही बहस शुरू हुई. 

पुलिस ने कहा कि मरने वाला व्यक्ति आदमपुर का रहने वाला था और सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उसे जालंधर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. 

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि अस्पताल ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com