जालंधर:
पंजाब में बेरोजगार युवकों को निजी कंपनियों में नौकरी देने के उद्देश्य से शहर का एक प्रमुख शिक्षण संस्थान अपने परिसर में इस महीने की आठ तारीख को जिला प्रशासन के सहयेाग से मेगा रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें न केवल जालंधर बल्कि पूरे प्रदेश के युवकों को भाग लेने का मौका मिलेगा।
जालंधर के जिलाधिकारी कमल किशोर यादव ने शनिवार को जालंधर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीटी शिक्षण संस्थान ने जिला प्रशासन के सहयोग से मेगा रोजगार मेला लगाने का निर्णय किया है। इसमें बेरोजगार और पढ़े-लिखे युवकों को नौकरियां जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जालंधर सहित पूरे राज्य और जिले के आसपास के बेरोजगार और रोजगार की चाहत रखने वाले युवक-युवती अपने शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ इसमें हिस्सा ले सकते हैं। जो लोग बाहर से आएंगे उनके लिए बस अड्डे से मेले में जाने के लिए सीटी समूह बस की सुविधा भी मुहैया करवा रही है।
डीएम ने यह भी बताया कि इस रोजगार मेले में जालंधर के उद्योगों के अलावा कुल 25 कंपनियां आ रही हैं जहां कुशल और अकुशल लोगों का चयन उनकी योग्यता के अनुसार किया जाएगा।
जालंधर के जिलाधिकारी कमल किशोर यादव ने शनिवार को जालंधर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीटी शिक्षण संस्थान ने जिला प्रशासन के सहयोग से मेगा रोजगार मेला लगाने का निर्णय किया है। इसमें बेरोजगार और पढ़े-लिखे युवकों को नौकरियां जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जालंधर सहित पूरे राज्य और जिले के आसपास के बेरोजगार और रोजगार की चाहत रखने वाले युवक-युवती अपने शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ इसमें हिस्सा ले सकते हैं। जो लोग बाहर से आएंगे उनके लिए बस अड्डे से मेले में जाने के लिए सीटी समूह बस की सुविधा भी मुहैया करवा रही है।
डीएम ने यह भी बताया कि इस रोजगार मेले में जालंधर के उद्योगों के अलावा कुल 25 कंपनियां आ रही हैं जहां कुशल और अकुशल लोगों का चयन उनकी योग्यता के अनुसार किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं