विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शरद पवार शामिल नहीं होंगे : रमेश

कांग्रेस के संचार महसचिव रमेश ने कहा, ‘‘हाल ही में वह (पवार) अस्पताल में भर्ती हुये थे और आराम करने की चिकित्सकों की सलाह के मद्देनजर वह यात्रा में शामिल नहीं होंगे."

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार स्वास्थ्य कारणों से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी. रमेश ने संवाददाताओं को यहां संबोधित करते हुए कहा कि पवार (81) ने पहले इस पैदल यात्रा में शामिल होने पर सहमति जतायी थी.

कांग्रेस के संचार महसचिव रमेश ने कहा, ‘‘हाल ही में वह (पवार) अस्पताल में भर्ती हुये थे और आराम करने की चिकित्सकों की सलाह के मद्देनजर वह यात्रा में शामिल नहीं होंगे." पवार की बेटी और राकांपा की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सूले, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल तथा राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड, इस पैदल यात्रा में शामिल होने के लिये यहां पहुंच गए हैं. ये नेता राहुल गांधी की सार्वजनिक सभा में शाम को शामिल होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी इस रैली में शामिल होंगे. रमेश ने कहा कि पवार जब अस्पताल में थे तो राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की थी. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पवार ने यात्रा में शामिल होने के लिये अपनी सहमति जतायी थी, आराम करने की चिकित्सकों की सलाह के कारण वह यात्रा में भाग नहीं लेंगे.'' शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे शुक्रवार को इस यात्रा में शामिल होंगे.

--- ये भी पढ़ें ---
मोरबी हादसे के दौरान नदी में कूदकर 'मसीहा' बने पूर्व MLA को BJP ने दिया टिकट
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर झटका, एक और MLA ने दिया इस्तीफा
"धूमल जी ध्यान देते थे, लेकिन जयराम तो..." : हिमाचल के सेब किसानों का दर्द

MCD चुनावों के AAP तैयार, पार्टी हेडक्वार्टर में तैयार किया वॉर रूम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शरद पवार शामिल नहीं होंगे : रमेश
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com