विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

जेल में बंद नवाब मलिक, अनिल देशमुख फिर पहुंचे SC, कहा - फ्लोर टेस्ट में वोट देने की अनुमति दी जाए

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और गृह मंत्री अनिल देशमुख फ्लोर टेस्ट में वोटिंग की मंजूरी देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दोनों ने कहा है कि उन्हें भी फ्लोर टेस्ट के दौरान वोट डालने की अनुमति दी जाए.

जेल में बंद नवाब मलिक, अनिल देशमुख फिर पहुंचे SC, कहा - फ्लोर टेस्ट में वोट देने की अनुमति दी जाए
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और गृह मंत्री अनिल देशमुख फ्लोर टेस्ट में वोटिंग की मंजूरी देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दोनों ने कहा है कि उन्हें भी फ्लोर टेस्ट के दौरान वोट डालने की अनुमति दी जाए. गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के गवर्नर के आदेश को SC में चुनौती दी गई है. शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट के खिलाफ याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग की है. अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे बी पारदीवाला की बेंच के सामने मेंशन किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर शाम 5 बजे सुनवाई करने को कहा है.

यहां यह भी बताना जरूरी है कि पिछले दिनों विधान परिषद् चुनाव के दौरान इन दोनों के इसी तरह के अनुरोध को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. महाराष्ट्र विधान परिषद् के चुनाव में मत डालने के लिए दोनों नेताओं ने एक दिन की जमानत की मांग की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों के अनुरोध को ठुकरा दिया था.

नवाब मलिक अब भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं जबकि अनिल देशमुख गृह मंत्री के रूप में अपना इस्तीफा दे चुके हैं. दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः

हमें फ्लोर टेस्ट का डर नहीं, हमारे पास संख्याबल है : शिवसेना बागियों के नेता एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र का सियासी संकट: CM उद्धव ठाकरे कल करेंगे फ्लोर टेस्ट का सामना

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों की बस में बैठे दिखे बीजेपी के मंत्री पीयूष हजारिका

ये भी देखें- फ्लोर टेस्‍ट के खिलाफ शिवसेना की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, आज शाम होगी सुनवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com