विज्ञापन

जहांगीरपुरी हिंसा: गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर को दिए सख्‍त कार्रवाई के निर्देश, 10 अपडेट्स

दिल्‍ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्‍मोत्‍सव पर जिस शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी, वह पुलिस की इजाजत के बिना निकाली गई थी. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीपुरी हिंसा मामले में पुलिस कमिश्‍नर को सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इस हिंसा के आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

नई दिल्ली:

दिल्‍ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्‍मोत्‍सव पर जिस शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी, वह पुलिस की इजाजत के बिना निकाली गई थी. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीपुरी हिंसा मामले में पुलिस कमिश्‍नर को सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामतले में अब तक दो नाबालिगों सहित 23 को अरेस्‍ट किया गया है.

  1.  दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हिंसा के दौरान कथित तौर पर पिस्तौल लहराने वाले शख्स सोनू चिकना को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है.जहांगीरपुरी हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें नीले रंग का कुर्ता पहने शख्स को पिस्तौल से फायरिंग करते हुए देखा गया था. दिल्ली पुलिस की ओर से अब कहा गया है कि फायरिंग करने का आरोपी सोनू चिकना गिरफ्तार हो गया है. जानकारी के अनुसार,16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान (नीले कुर्ते में) एक व्यक्ति को गोली चलाते हुए देखा गया था. उत्तर पश्चिम जिले की पुलिस टीम सीडी पार्क रोड स्थित उसके घर तलाशी व  परिजनों से पूछताछ के लिए गई थी तो घर वालों ने पथराव किया था. 

  2. जहांगीरपुरी हिंसा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के समक्ष एक पत्र याचिका दायर की गई है, जिसमें अदालत से स्वत: संज्ञान लेकर कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट से जहांगीरपुरी हिंसा की निष्पक्ष जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का आग्रह किया गया है.

  3. इस मामले पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना का बयान भी आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जहांगीरपुरी घटना की हर एंगल से जांच के लिए हमने 14 टीमों का गठन किया है. बता दें कि अब तक 21 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों में कहासुनी हो गई थी. जिसने हिंसा का रूप ले लिया था. .

  4. दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. कल क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रविन्द्र यादव ने मौके का दौरा किया था और हालातों का जायजा लिया. वहीं आज सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जहांगीरपुरी पहुंची है. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम यहां पर सबूतों को इकठ्ठा करने में लगी हुई है.

  5. जहांगीरपुरी हिंसा में कुल 9 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से 8 पुलिस वाले हैं. हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (SI) मेदा लाल से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मुलाकात भी की है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने रविवार देर रात थाना जहांगीरपुरी के SI मेदा लाल के आवास पर जाकर उनका हालचाल पूछा और इस कठिन समय के दौरान विभाग से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

  6. इस हिंसा के आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक असलम ने ही दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल को गोली मारी थी. उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई है. वहीं अंसार अपने साथ चार-पांच लोगों लेकर आया था और मस्जिद के पास जुलूस के सदस्यों के साथ बहस शुरू की थी. इस विवाद के बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया था.

  7. हालांकि इस मामले में आरोपी 35 वर्षीय अंसार की पत्नी का दावा है कि उसका पति निर्दोष हैं. वे हालात को काबू से बाहर होता देख सिर्फ सुलह कराने गए थे.

  8. अभी तक 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बाकी आरोपियों की पेशी सोमवार को होगी. पुलिस को आरोपियों के पास से कुल तीन पिस्टल और पांच तलवारें मिली हैं. 

  9. इस हिंसा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी को जिम्मेदार माना है. आप का कहना है कि हाल की घटनाओं को देखकर यह स्पष्ट है कि हिंसा के पीछे बीजेपी ही है. "दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता ने स्वयं बर्बरता और गुंडागर्दी के आरोप में गिरफ्तार किए गए 8 गुंडों को सम्मानित व सम्मानित किया. जब आप खुद ऐसे गुंडों का सम्मान करते हैं तो आप जनता को संदेश देते हैं कि आप हिंसा के पक्ष में हैं."

  10. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को दावा किया कि हाल ही में रामनवमी और हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभा यात्राओं के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा समाज को तोड़ने की एक 'साजिश' है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com