विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

"इशारे मत कीजिए, ऐसे आप डांस करने लगेंगे... ": राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद राघव चड्ढा को डांटा

राज्यसभा सभापति ने कहा, "राघव चड्ढा आप इकलौते ऐसे शख्स हैं, जो अपनी सजा को इंजॉय कर रहे हैं. आपने सजा काटी है. आपका निलंबन रद्द किया गया है. आप दोषी ठहराए गए हैं, इस सदन ने आपको सजा सुनाई है. इसका ध्यान रखिए."

"इशारे मत कीजिए, ऐसे आप डांस करने लगेंगे... ": राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद राघव चड्ढा को डांटा
नई दिल्ली:

संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी (Parliament Security Breach) के मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार को भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने इस दौरान सदन की कार्यवाही के समय आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को डांट दिया. जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद से कहा, "हाथों से इशारे मत करिए, ऐसे तो आप सदन में डांस करने लगेंगे. अपनी बात रखने के लिए जुबान का इस्तेमाल करिए. अपनी सीट पर बैठ जाइए, ये आपके लिए सीखने का वक्त है."

राज्यसभा सभापति ने कहा, "राघव चड्ढा आप इकलौते ऐसे शख्स हैं, जो अपनी सजा को इंजॉय कर रहे हैं. आपने सजा काटी है. आपका निलंबन रद्द किया गया है. आप दोषी ठहराए गए हैं, इस सदन ने आपको सजा सुनाई है. इसका ध्यान रखिए."

"PM लापता के पर्चे, लखनऊ के जूते..." : संसद में हंगामा करने वाले आरोपियों के बारे में पुलिस ने कोर्ट को बताया

शुक्रवार की सुबह 11 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने लोकसभा में घुसपैठ के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की. 23 सांसदों ने सदन के दैनिक कामकाज को निलंबित करने और संसद की सुरक्षा चूक के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सभापति को नोटिस दिया था. हालांकि, सभापति ने विपक्षी सांसदों की मांग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. इसके बाद विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने की मांग करते हुए हंगामा किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा इशारे करने लगे. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा को संसद की मर्यादा बनाए रखने की सलाह दी. हंगामे के चलते इसके बाद कार्यवाही सोमवार 18 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई.

सुरक्षा चूक के बाद संसद के भीतर-बाहर कड़ी सुरक्षा, मकर द्वार सांसदों को छोड़कर सभी के लिए प्रतिबंधित

राज्यसभा ने AAP सांसद राघव चड्‌ढा अगस्त 2023 से निलंबित चल रहे थे. इसके लिए बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने प्रस्ताव रखा था. आप सांसद पर आरोप था कि उन्होंने दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े विधेयक पर पांच सांसदों के फर्जी साइन किए. इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जांच की मांग की थी.

संसद की सुरक्षा में सेंध के मास्टरमाइंड ललित झा ने जलाए अहम सबूत : सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com