
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने लश्कर के कमांडर हंजुला को एनकाउंटर में मार गिराया है।
7 सेक्टर राष्ट्रीय रायफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर ए. अरुण ने बताया, हमारे खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबु हंजाल्ला है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।
घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय रायफल्स व जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने खुफिया खबरों के आधार पर गुरुवार को हंदवारा क्षेत्र के डुडीपोरा गांव में कार्रवाई शुरू की थी।
अरुण ने हंदवारा में संवाददाताओं को बताया, जब वहां छुपे आतंकवादी कमांडर को समर्पण करने को कहा गया, तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इससे दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई। हमें घटनास्थल से गोलियों से छलनी एक शव, एक हथियार व दो मैगजीन मिली हैं।
उन्होंने कहा, हमें बीते कई दिनों से लश्कर-ए-तैयबा के इस शीर्ष कमांडर की तलाश थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Handwara Encounter, Kashmir Encounter, LeT Commander In Kashmir, हंदवाड़ा एनकाउंटर, कश्मीर एनकाउंटर, लश्कर कमांडर को मारा