
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने स्वाति मालीवाल का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. नवीन जयहिंद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के बयान पर सवाल खड़े किए. नवीन जयहिंद ने कहा कि स्वाति मालीवाल अपना मेंटल हेल्थ चेकअप भी करवाएं. नवीन जयहिन्द ने ट्वीट करते हुए कहा कि "मैडम भूतों से भगवान लड़ लेंगे व सजा भी दे देंगे... आप भेड़ियो से लड़ो. आपकी बात सच भी है तो शायद ये पूरा सच नही है! शोषण और यौन शोषण में फ़र्क़ होता है. ख़ुद का नार्को टेस्ट करवाके ख़ुद सार्वजनिक करो क्योंकि पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते पर आँच ना आए और डॉक्टर से मैंटल हैल्थ चैक करवाओ"
मैडम भूतों से भगवान लड़ लेंगे व सजा भी दे देंगे आप भेड़ियो से लड़ो।आपकी बात सच भी है तो शायद ये पूरा सच नही है!शोषण और यौन शोषण में फ़र्क़ होता है।ख़ुद का नार्को टेस्ट करवाके ख़ुद सार्वजनिक करो क्योंकि पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते पर आँच ना आए और डॉक्टर से मैंटल हैल्थ चैक करवाओ🙏 pic.twitter.com/LvoofqZyk9
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) March 12, 2023
दरअसल स्वाति मालीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया था कि उनके पिता ने बचपन में उनका यौन उत्पीड़न किया था और इस आघात ने उन्हें महिलाओं के अधिकारों के वास्ते लड़ने के लिए प्रेरित किया था. मालीवाल ने डीसीडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा कि चौथी कक्षा तक उन्हें दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था. मैं उस समय बहुत छोटी थी. मेरे पिता मुझे मारते थे और मैं खुद को बचाने के लिए पलंग (बेड) के नीचे छिप जाती थी.''
उन्होंने कहा, ‘‘पलंग के नीचे छिपकर मैं सोचती थी, मैं ऐसे पुरुषों को कैसे सबक सिखाऊंगी जो महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और मैं महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने में कैसे मदद कर सकती हूं.''
अपनी आपबीती सुनाते हुए मालीवाल ने कहा था कि उनके पिता उनकी चोटी पकड़कर उनकी पिटाई करते थे, जिससे खून भी बहने लगता था. उन्होंने कहा, ‘‘यह तब तक हुआ जब तक मैं चौथी कक्षा में थी.''
मालीवाल ने बाद में ‘पीटीआई-भाषा' से बात करते हुए कहा था कि वह जानती हैं कि अपने बचपन के कटु अनुभवों के बारे में बताने के बाद उन्हें ‘ट्रोल' किया जाएगा, लेकिन एक सार्वजनिक शख्सियत के रूप में, इसके बारे में बात करना उनका कर्तव्य था. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता एक शराबी थे. नशे में होने पर उन्होंने कई बार मुझे परेशान किया. मुझे बेरहमी से पीटा गया है, जो वाकई बहुत डरावना है.''
मालीवाल ने कहा था कि उनकी मां, जो खुद अपने पिता के हाथों घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार की शिकार थी, ने उसकी रक्षा करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश की. (भाषा इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं