विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2022

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ISRO ने लॉन्च किया नया वर्चुअल स्पेस म्यूजियम "SPARK"

विभिन्न इसरो केंद्रों के निदेशकों ने इस पहल की सराहना की और विभिन्न हितधारकों द्वारा उपयोग के लिए इस मंच पर अधिक "गैर-संवेदनशील" डिजिटल सामग्री लाने की अपील की.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ISRO ने लॉन्च किया नया वर्चुअल स्पेस म्यूजियम "SPARK"
मंच पर अधिक "गैर-संवेदनशील" डिजिटल सामग्री लाने की अपील की.
बेंगलुरू:

देश स्वतंत्रता का 75वां वर्षगांठ सेलिब्रेट करते हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. इसी बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एक संवादात्मक तरीके से अपने विभिन्न मिशनों का  डिजिटल सामग्री प्रदर्शित करने का एक अनोखा विचार लेकर आया है. इसी विचार के तहत वर्चुअल स्पेस म्यूजियम 'स्पार्क' का इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने बुधवार को लॉन्च किया, जिसे सार्वजनिक तौर पर एक्सेस किया जा सकता है. 

नए इनिशिएटिव के संबंध में बेंगलुरु स्थित मुख्यालय वाली अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, " प्लैटफॉर्म इसरो लॉन्च वाहनों, उपग्रहों और वैज्ञानिक मिशनों से संबंधित कई दस्तावेजों, छवियों और वीडियो को होस्ट करता है."

सोमनाथ, जो अंतरिक्ष विभाग में सचिव हैं और विभिन्न इसरो केंद्रों के निदेशकों ने इस पहल की सराहना की और विभिन्न हितधारकों द्वारा उपयोग के लिए इस मंच पर अधिक "गैर-संवेदनशील" डिजिटल सामग्री लाने की अपील की.  

एप्लिकेशन के बीटा वर्जन को इसरो की वेबसाइट या https:pacepark.isro.gov.in पर एक्सेस किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें -
-- उदयपुर : कन्‍हैया लाल की दुकान के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिये में लगी आग 
-- 2024 के लोकसभा चुनाव पर नीतीश-तेजस्वी गठजोड़ का क्या होगा असर? ये बोले प्रशांत किशोर

VIDEO: प्रशांत किशोर बिहार में नए महागठबंधन की सरकार पर क्या बोले?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com